राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोप के मामले में तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब सोनम कपूर ने इस बारे में बात की है. वे इस समय अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के कारण चर्चा में हैं. सोनम ने हिरानी के मामले में स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि ये सभी आरोप गलत साबित होते हैं तो ऐसे में क्या होगा?
हफिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, ''मैंने उन महिलाओं की बात पर हमेशा भरोसा किया है, जो MeToo मूवमेंट के दौरान आगे आई थीं. लेकिन जहां तक हिरानी के मामले की बात है तो हमें इस पर अपनी राय को फिलहाल सुरक्षित रखना चाहिए. दो बातें अहम हैं, एक तो फिल्म बहुत जरूरी है और इसे रिलीज हो जाने दीजिए. दूसरा मैं पर्सनली राजकुमार हिरानी को लंबे समय से जानती हूं और बतौर फिल्ममेकर उनका बहुत सम्मान करती हूं. लेकिन यदि ये आरोप गलत साबित हुए तो ये पूरे मूवमेंट पर सवाल खड़े कर देगी. ''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने कहा, ''मैं पूरी तरह हैरान रह गई थी, जब मैंने इन आरोपों के बारे में सुना था. ये मामला आज नहीं, बल्कि दो महीने पहले आया था. तभी मैंने यही सलाह दी थी कि इस मामले को किसी लीगल बॉडी या कमेटी के सामने रखना चाहिए. लेकिन इसकी जगह ये मामला मीडिया के पास पहुंचा. मैं यही कहना चाहूंगी कि ये जानबूझकर झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं.''
गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के को-प्रोड्यूसर हैं. इस मामले के आने के बाद फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर्स से राजकुमार हिरानी का नाम हटा दिया गया था. सोनम कपूर के अलावा जावेद अख्तर, अरशद वारसी और शरमन जोशी भी भी हिरानी का समर्थन कर चुके हैं.
बता दें कि पिछले दिनों फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप सामने आए थे. आरोप लगाने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि 2018 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू की एक असिस्टेंट डायरेक्टर थी. महिला का कहना था कि हिरानी ने 6 महीने (मार्च से सितंबर 2018) के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया. ये उत्पीड़न संजू के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान हुआ. .