पिछले एक महीने से विवादों में चली रहीं तनुश्री दत्ता के वकील का कहना है कि वे फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. उनके वकील का कहना है कि विवेक 10 पेज के नोटिस में अपने आरोपों को स्वीकार कर चुके हैं.
तनुश्री के वकील नितिन सतपुते ने एक लीडिंग डेली से कहा है कि उनकी क्लाइंट ने विवेक पर कोई आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नहीं लगाए. विवेक ने जो 10 पेज का नोटिस में तनुश्री को भेजा है, उसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि "वह डायरेक्टर कोई और नहीं मैं खुद हूं". अब तनुश्री अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी.
विवेक के वकील ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि तनुश्री ने छेड़छाड़ के जो भी आरोप लगाए हैं वो झूठे हैं. तनुश्री ने विवेक की छवि को खराब करने के लिए आरोप लगाए गए हैं. हमने तनुश्री को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि सभी न्यूज एजेंसी बिना किसी वेरिफिकेशन के केवल सनसनी फैलाने का काम कर रही हैं.
तनुश्री ने DNA को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने चॉकलेट फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान कपड़े उतार कर डांस करने को कहा था. तनुश्री, इरफान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं. इस समय विवेक ने उन्हें इरफान के सामने क्यूज देने को कहा. तनुश्री ने कहा- '' उस सीन में मेरी जरूरत भी नहीं थी बावजूद इसके विवेक ने कहा- कपड़े उतार कर नाच उसके (इरफान) सामने.''
शूट के वक्त इरफान और सुनील शेट्टी दोनों वहां पर मौजूद थे. इरफान ने तनुश्री को असहज पाते हुए विवेक से फौरन कहा- ''मुझे पता है कैसे एक्ट करना है और मुझे क्यूज की जरूरत नहीं है.'' इसके बाद सुनील शेट्टी भी तनुश्री के सपोर्ट में आगे आए. सुनील ने विवेक से कहा- ''मैं उधर आ कर दूं तुझे क्यूज.''
तनुश्री ने इंटरव्यू में बताया कि ''इरफान और सुनील जैसे एक्टर्स की वजह से ही मैं इस इंडस्ट्री में बनी रही. मगर 2008 में Horn Ok Pleassss की शूटिंग के दौरान जो हादसा हुआ उसके बाद मैंने फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया.''