विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पीड़िता शुक्रवार को कोर्ट में पेश नहीं हुई. कोर्ट ने पीडि़ता, विकास बहल, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को शुक्रवार को समन किया था. मालूम हो कि विकास ने अनुराग और विक्रमादित्य के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया है. कोर्ट इस मामले में पीड़िता का पक्ष सुनना चाहता था जिसके लिए उन्हें समन किया किया गया था.
पीड़िता कोर्ट में नहीं पहुंची लेकिन उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि वह अब न तो इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती हैं और न ही विकास के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं. कोर्ट को उनकी वकील ने बताया कि वह हफिंगटन पोस्ट को दिए अपने बयान पर आज भी अडिग हैं. उन्होंने कहा, "मैं बहुत कुछ सह चुकी हूं और मैं आज तीन साल बाद भी इस शख्स की वजह से परेशान हो रही हूं."
उन्होंने कहा, "मैं कानूनी कार्रवाई में लिप्त नहीं होना चाहती हूं इसलिए कोई एफिडेविट फाइल नहीं करूंगी. सिर्फ एक बयान जारी करूंगी." याद हो कि अनुराग और विक्रमादित्य ने विकास बहल के खिलाफ बयान दिया था और प्रोडक्शन हाउस फैंटम को खत्म कर दिया था. पीड़िता ने अपने आरोप में यह भी कहा था कि उन्होंने अनुराग से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था. हफिंगटन पोस्ट से बातचीत में अनुराग ने इस पर सफाई भी दी थी.
अमेजन ने वापस लिया विकास से प्रोजेक्ट-
विकास बहल अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. अनुराग के बाद फैंटम फिल्म्स में सहयोगी रहे विक्रमादित्य मोटवानी ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. मोटवानी ने पूरे मामले में एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. उधर, रिपोर्ट के मुताबिक विकास को एक वेबसीरीज से बाहर निकाल दिया गया है, वे इसे डायरेक्ट करने वाले थे. यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के लिए बनाई जाने की तैयारी थी.
विकास से छिन सकती है रणवीर सिंह की फिल्म 83-
रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' के निर्माताओं ने टीम से विकास बहल को हटाने का फैसला किया है. कबीर खान निर्देशित '83' में विशाल प्रोड्यूसर थे. उन्हें यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण हटाया गया है. उनके दुर्व्यवहार के कारण टीम सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहिए.