अमेरिकन पोर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म GOD, SEX and Truth का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर के साथ साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
GOD, SEX एंड TRUTH के साथ एडल्ट स्टार मिया को लॉन्च करेंगे RG वर्मा
पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहीं पोर्न स्टार मिया मालकोवा का इस ट्रेलर में बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में सबसे खास बात ये है कि न्यूड नजर आ रहीं मिया का अंदाज बोल्ड से ज्यादा बेहद आकर्षक और गौर करने वाला नजर आ रहा है. इसकी वजह है ट्रेलर में एक महिला की सेक्सुअल इच्छाओं को महान शख्सियतों के कथनों द्वारा बयां करना, जो कि बेहतरीन है.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
ट्रेलर की शुरुआत ही मनोविश्लेषण के आविष्कारक सिगमंड फ्रायड के कथन-Sex is and will be the biggest thing of all time. ना सिर्फ इस न्यूरोलॉजिस्ट बल्कि सेक्स पर हेनरी मिलर, वुडी एलन और मर्लिन मुनरो जैसे कई हस्तियों के कोट्स को ट्रेलर में शामिल किया गया है. ट्रेलर में मिया को एक महिला की जिंदगी से जुड़ी एक और दुनिया के रहस्यों से पर्दा उठाते दिखाया गया है. ट्रेलर में विजुअल, कोट्स के अलावा म्यूजिक भी आकर्षित करता है. क्लासिकल धुन की बैकग्राउंड के साथ पेश किए गए ट्रेलर को एक बार देखने पर यही लगता है जैसे किसी भजन के जरिए वुमेन सेक्सुअल डिजायर के टॉपिक पर बात की जा रही हो.
Here’s the Trailer of GOD, SEX and TRUTH featuring @MiaMalkova ..Full film will be released on Republic Day jan 26 th 9 Am #GodSexTruth https://t.co/mK1T57s611
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 16, 2018
ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस ट्रेलर को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. फैन्स राम गोपाल वर्मा की इस तरह के मुद्दे पर फिल्म बनाने को लेकर तारीफें करते नजर आ रहे हैं. बता दें ये फिल्म दीपिका पादुकोण की सबसे बड़ी फिल्म पद्मावत की रिलीज के एक दिन बाद रिलीज हो रही है. 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म GOD, SEX and Truth को पद्मावत रिलीज के दौरान दर्शकों को आकर्षित कर पाती है या नहीं? ये देखना होगा.
देखें ट्रेलर: