scorecardresearch
 

गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ: ट्रेलर पर दर्शकों का रिव्यू- ऐसा सिर्फ रामू ही कर सकते हैं

राम गोपाल वर्मा की फिल्म GOD, SEX AND TRUTH के ट्रेलर पर दर्शकों ने दिया ऐसा फीडबैक...

Advertisement
X
फिल्म GOD, SEX AND TRUTH
फिल्म GOD, SEX AND TRUTH

Advertisement

लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की वापसी हो गई है. उनकी अगली फिल्म GOD SEX AND TRUTH का ट्रेलर भी जारी हो चुका है. इंडस्ट्री में नई चेहरों को लॉन्च करने के लिए माने जाने वाले रामू ने इस बार भी एक नए टैलेंट को अपनी फिल्म में जगह दी है.

राम गोपाल की इस फिल्म में पोर्न स्टार मिया मालकोवा अभि‍नय कर रही हैं. ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर दर्शक ट्रेलर को लेकर अपने अपने विचार सांझा कर रहे हैं.

पोर्न स्टार मिया की हिन्दी फिल्म का ट्रेलर जारी, रामू बना रहे हैं फिल्म

ट्रेलर में मिया न्यूड दिख रही हैं और वुमेन सेक्शुअल डिजायर पर बात करती दिख रही हैं. ट्रेलर को कुछ दर्शकों की सराहना मिल रही है जबकि कुछ इसे घटिया फिल्म बता रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस बात का जिक्र किया है कि इस तरह के मुद्दे पर राम गोपाल वर्मा जैसे डायरेक्टर ही फिल्म बना सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा फैन्स ने फिल्म के कंटेंट, म्यूजिक और विजुअल्स की भी सराहना की है.

फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार

एक यूजर्स ने तो यह तक लिखा है- ट्रेलर का हर एक शॉट शानदार तरीके से फिल्माया गया है. मुझे तो लगता है राम गोपाल वर्मा देश में इकलौते ऐसे इंसान हैं जो महिलाओं को पूजते हैं और वह अपने तरीके से महिलाओं के प्रोत्साहन में जुटे हैं.

26 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कुछ दर्शकों ने फिल्म के बारे में लिखा है कि वह इस तरह की घटिया फिल्म देखें या पद्मावती?

Advertisement
Advertisement