लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की वापसी हो गई है. उनकी अगली फिल्म GOD SEX AND TRUTH का ट्रेलर भी जारी हो चुका है. इंडस्ट्री में नई चेहरों को लॉन्च करने के लिए माने जाने वाले रामू ने इस बार भी एक नए टैलेंट को अपनी फिल्म में जगह दी है.
राम गोपाल की इस फिल्म में पोर्न स्टार मिया मालकोवा अभिनय कर रही हैं. ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर दर्शक ट्रेलर को लेकर अपने अपने विचार सांझा कर रहे हैं.
पोर्न स्टार मिया की हिन्दी फिल्म का ट्रेलर जारी, रामू बना रहे हैं फिल्म
ट्रेलर में मिया न्यूड दिख रही हैं और वुमेन सेक्शुअल डिजायर पर बात करती दिख रही हैं. ट्रेलर को कुछ दर्शकों की सराहना मिल रही है जबकि कुछ इसे घटिया फिल्म बता रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस बात का जिक्र किया है कि इस तरह के मुद्दे पर राम गोपाल वर्मा जैसे डायरेक्टर ही फिल्म बना सकते हैं.
Only few directors in this world think of doing what u do and none of them dare to do what u do!!👏👏 #RGV #GST
— Siddartha Varma (@SiddarthaVarmaD) January 16, 2018
इसके अलावा फैन्स ने फिल्म के कंटेंट, म्यूजिक और विजुअल्स की भी सराहना की है.
Unbelievably aesthetic and the music comtemplates the content to the core. Had the visuals had subtitles it wud hv helped the cause more. She looks divine in your visuals and her voice is intoxicating!
— BVS Ravi (@BvsRavi) January 16, 2018
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टारTruly liberating and thought provoking concept. Every shot is aesthetically shot and the music reveals the commitment of Keeravaani Garu. I feel Ramu Garu is the only man in India who worships women and sincerely works for women empowerment in his own committed way.
— Harini Elizabeth (@harinikarengala) January 16, 2018
एक यूजर्स ने तो यह तक लिखा है- ट्रेलर का हर एक शॉट शानदार तरीके से फिल्माया गया है. मुझे तो लगता है राम गोपाल वर्मा देश में इकलौते ऐसे इंसान हैं जो महिलाओं को पूजते हैं और वह अपने तरीके से महिलाओं के प्रोत्साहन में जुटे हैं.
26 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कुछ दर्शकों ने फिल्म के बारे में लिखा है कि वह इस तरह की घटिया फिल्म देखें या पद्मावती?
Will we watch PADMAVAT or this crap on 26?
— Raju12 (@brkhinchi) January 16, 2018