scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन के मून वॉक की दीवानी है दुनिया, ये हैं टॉप परफॉर्मेंस

ये बैंड धीरे-धीरे लोकप्रिय होता चला गया और माइकल की डिमांड बढ़ने लगी. हालांकि लोग इस बात से वाकिफ नहीं थे कि इस बैंड की खातिर उनके पिता ने माइकल का बचपन छीन लिया.

Advertisement
X
माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन

Advertisement

पॉप सिंगर सुपरस्टार माइकल जैक्सन ने दुनिया को वो डांस फॉर्म दिए जिन्हें डांसर्स और कोरियोग्राफर हमेशा इस्तेमाल करते रहेंगे. माइकल की जिंदगी में चाहे जितने ही विवाद रहे हों लेकिन एक बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह एक कामयाब सिंगर और डांसर थे जिसने पॉप को एक कहीं बेहतर स्तर पर पहुंचाया.

माइकल जैक्सन की डांस परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने ये कला बचपन से ही सीखनी शुरू कर दी थी. उनके पिता एक गिटारिस्ट थे. माइकल कुल 5 भाई बहन थे और इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए उनके पिता ने पांचों भाई-बहनों को मिलाकर एक बैंड तैयार किया था जिसका नाम उन्होंने जैक्सन 5 रखा था. इस बैंड में जैक्सन सबसे कामयाब और लोकप्रिय परफॉर्मर थे.

ये बैंड धीरे-धीरे लोकप्रिय होता चला गया और माइकल की डिमांड बढ़ने लगी. हालांकि लोग इस बात से वाकिफ नहीं थे कि इस बैंड की खातिर उनके पिता ने माइकल का बचपन छीन लिया. जब बच्चे बाहर खेल रहे होते थे तब माइकल परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे होते थे. उनके पिता प्रैक्टिस नहीं करने पर उनके पीछे बैल्ट लेकर खड़े होते थे.

Advertisement

कोरोना की वजह से मिस कर रहे थिएटर्स? ये तकनीक देगी सिनेमैटिक एक्सपीरियंस

सोनू निगम के आरोप पर दिव्या का पलटवार, 'आपने कितनों को मौका दिया'

देखिए उनके सबसे लोकप्रिय वीडियो

माइकल की डांस परफॉर्मेंस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं लेकिन हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय और चर्चित परफॉर्मेंसेज. माइकल के ये वीडियो यूट्यूब पर अब तक करोड़ों हिट्स बटोर चुके हैं. माइकल की डेथ एनिवर्सरी पर आप भी इन वीडियोज के साथ याद कीजिए उस होनहार कलाकार को जो अब इस दुनिया में नहीं रहा.

Advertisement
Advertisement