मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर माइकल कीटन की फिल्म 'बर्डमैन', जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है वह 30 जनवरी को भारत में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एडवर्ड नॉर्टन, एमी रयान, एमा स्टोन, नाओमी वाट्स जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
माइकल कीटन अपनी इस फिल्म 'बर्डमैन' के लिए फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. फिल्म 'बर्डमैन' को 7 अलग-अलग अवॉर्ड कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिली हैं. फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. ‘बर्डमैन’ को बेस्ट कॉमेडी, बेस्ट एक्टर कॉमेडी रोल, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट म्यूजिक स्कोर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिली हैं. अब देखना यह है कि भारतीय दर्शक इस फिल्म को कितना तवज्जो देते हैं.