मनीष पॉल 25 अक्तूबर को कॉमिक थ्रिलर 'मिकी वायरस' के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले मनीष ने जब फिल्म की कहानी सुनी थी और उन्हें यह पता चला कि हीरो मालवीय नगर का रहने वाला हैकर है तो उन्होंने तुरंत हां कर दी.
यही नहीं, असल जिंदगी में भी मनीष का निक नेम मिकी है. फिल्म में भी उनकी यही नाम है. फिल्म की शूटिंग नेहरू प्लेस में हुई है और यहीं अकसर वे अपने पसंदीदा राजमा-चावल के लिए लाइन में लगते थे. एक दिन शूटिंग के दौरान वही लोग उनके ऑटोग्राफ के लिए आ गए, जिन्होंने अकसर उन्हें पहले देखा था.
मनीष पॉल कहते हैं, 'ऐसा देखकर वाकई बहुत अच्छा लगता है. यही मेरा सबसे बड़ा ईनाम भी है. यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है और हमेशा मेरी जिंदगी में खास जगह रखेगी.' फिल्म में मनीष पॉल के साथ एली अवराम लीड रोल में हैं.