scorecardresearch
 

4 दिन में एवेंजर्स ने कमाए 100 करोड़, अप्रैल में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल

'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन ग्राफ को कई प्रतिशत ऊपर कर दिया है.

Advertisement
X
एवेंजर्स-अक्टूबर का पोस्टर
एवेंजर्स-अक्टूबर का पोस्टर

Advertisement

हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' दुनियाभर में कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. फिल्म के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है. एवेंजर्स ने 4 दिनों में 147.21 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. भारत में इस सुपरहीरो फ्लिक की ताबड़तोड़ कमाई ने कई पिछली हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई एवेंजर्स ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन ग्राफ को कई प्रतिशत ऊपर कर दिया है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने एवेंजर्स को गेम चेंजर बताया है. उनका अनुमान है कि ये फिल्म आसानी से 'द जंगल बुक' के लाइफटाइम बिजनेस को तोड़ देगी. साथ ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरेगी.

IPL के बिजी शेड्यूल से विराट ने निकाला वक्त, अनुष्का के साथ देखने गए एवेंजर्स

Advertisement

एवेंजर्स की शानदार कमाई से जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस गुलजार हुआ है. मार्च के आखिरी दो हफ्तों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में बागी-2 और हिचकी शामिल हैं. वहीं अप्रैल में 6 बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. इनमें अक्टूबर, ब्लैकमेल, दासदेव, बियोन्ड द क्लाउड्स, नानू की जानू, मिसिंग शामिल हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इन मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर...

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बागी-2

30 मार्च को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर मूवी बागी-2 की कमाई ने ट्रेड पंडितों को भी चौंकाया. तीन हफ्ते में फिल्म ने भारत में 199.55 करोड़ और वर्ल्डवाइड 243.37 करोड़ का कलेक्शन किया. एक्शन और शानदार स्टंट से सजी इस फिल्म में टाइगर को खूब पसंद किया गया. बागी-2 टाइगर की अब तक की बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्म है. जबरदस्त कमाई को देखते हुए मेकर्स ने बागी-3 बनाने का भी ऐलान कर दिया है.

क्या कॉपी है एवेंजर्स का पोस्टर? सोशल मीडिया पर चल रही बहस

हिचकी

पोस्ट प्रेग्नेंसी रानी मुखर्जी ने हिचकी से कमबैक किया. फिल्म के सब्जेक्ट और रानी की एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने सराहा. हिचकी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. इसने 4 हफ्तों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ की कमाई की.

Advertisement

ब्लैकमेल

6 अप्रैल को रिलीज हुई इरफान खान की पिल्म ब्लैकमेल की क्रिटिक्स ने तारीफें कीं. लेकिन ये फिल्म थियेटर तक दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने औसत कमाई की है. दूसरे हफ्ते तक ब्लैकमेल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 19.11 की कमाई की थी.

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

अक्टूबर

13 अप्रैल को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. एक अनोखी लव स्टोरी को बयां करती वरुण और बनिता संधू की फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में तेजी से कमाई की. लेकिन बाद में कमाई में गिरावट आती गई. अक्टूबर ने बॉक्स ऑफिस पर 44.10 करोड़ की कमाई की. ये वरुण की फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है.

बॉलीवुड Box office पर Avengers का धमाल, 2 दिन में कमाई 80 करोड़

Witness the Vision of Bharat, on YouTube.

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) on

भारत अने नेनू

20 अप्रैल को रिलीज हुई महेश बाबू की तेलुगू फिल्म 'भारत अने नेनू'' इंडियन ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है. ये 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 161 करोड़ की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म ने पहले हफ्ते 130 करोड़ की शानदार कमाई की, वहीं ओवरसीज मार्केट में 30 करोड़ कमाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement