मुंबई में बॉलीवुड के कई दिग्गज शनिवार की शाम रैंप पर एक साथ दिखे. लंबे अरसे बाद अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा और अनिल कपूर एक मंच पर आए.
इसी शो में अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन के साथ रैंप पर वॉक किया, तो अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रैंपवॉक किया.
इन सबके बाद बारी आई बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन की, उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ रैंप पर वॉक किया, तो अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर संग रैंप पर उतरे.
सभी सितारे फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए कपड़ों में महफिल की शान बढ़ाते रहे. इस फैशन शो का आयोजन अभिनेत्री शबाना आजमी ने किया.
शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ रैंप पर उतरे, इससे शो के जरिए जमा हुए फंड का इस्तेमाल शबाना आजमी अपने एनजीओ के लिए करेंगीं.
5वां सालाना 'मिजवां- द लिगेसी' फैशन शो का आयोजन शबाना आजमी के पिता मशहूर शायर कैफ़ी आजमी की याद में किया गया था. मिजवां यूपी का एक गांव, जहां कैफी आजमी का जन्म हुआ था. शबाना अपने एनजीओ के जरिए बेटियों की शिक्षा और उनको सक्षम बनाने के लिए काम करती हैं.