scorecardresearch
 

मीका सिंह की हाउस पार्टी में कपिल शर्मा ने जमाया रंग, गाए गाने

मीका सिंह ने हाउस पार्टी थ्रो की. इस हाउस पार्टी में कई सिंगर्स ने शिरकत की. लेकिन पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा. कपिल शर्मा ने पार्टी में गाने भी गाए. 

Advertisement
X
मीका सिंह की हाउस पार्टी
मीका सिंह की हाउस पार्टी

Advertisement

सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में हाउस पार्टी थ्रो की. इस हाउस पार्टी में कई सिंगर्स ने शिरकत की. पर पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा. कपिल शर्मा ने पार्टी में गाने भी गाए. कपिल के अलावा राजीव ठाकुर, कनिका कपूर, जसबीर जस्सी सहित कई लोग शामिल थे. सभी ने यहां खूब एन्जॉय किया.

कपिल शर्मा फैनक्लब पर वीडियोज शेयर किए गए हैं. इस वीडियो में कपिल जगजीत सिंह का गाना चिट्ठी ना कोई संदेश गा रहे हैं. वहीं मीका सिंह गिटार बजा रहे हैं. इसके अलावा कपिल ने और भी कई गाने गाए. हाउस पार्टी में सभी ने गजलों का आनंद लिया. पार्टी के बाद मीका सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर भी शेयर की.    

View this post on Instagram

This soulful voice is our favourite sound💕 ________________________________ #KapilSharma #thekapilsharmashow #follow #kapil #bollywoodNews #bollywood #tkss

Advertisement

A post shared by Kapil Sharma FC (@kapilfc) on

View this post on Instagram

This soulful voice is Pure bliss❤ __________________________ #KapilSharma #kapil #song #bollywoodNews #bollywood #tkss #soulful #music #follow #bollywoodmemes

A post shared by Kapil Sharma FC (@kapilfc) on

बता दें कि मीका और कपिल स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की बीच गजब का तालमेल है. कुछ वक्त पहले मीका सिंह ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की थी. यहां कपिल शर्मा ने मीका की जमकर टांग खींची. उन्होंने कहा- मीका पाजी 2016 में 4, 2017 में 8 और 2018 में 17 गाने गाए हैं. आपके गाने की कैपेसिटी बढ़ रही है लोन की किस्ते बढ़ रही हैं. कप‍िल का ये मजाक वैसे उन पर ही पलट कर आ गया.

मीका ने मजाकिया अंदाज में कहा- कई बार सोचता हूं कि मैं इतने गाने गाता हूं. हर शो पर गाने के लिए पैसे मिलते हैं लेकिन कई ऐसी शादियां होती हैं जहां पर मुझे फ्री में गाना पड़ता है. ये इशारा कप‍िल शर्मा की तरफ था. इसके बाद सभी हंसने लगे.

Advertisement
Advertisement