scorecardresearch
 

मीका सिंह से हटा बैन, बोले - 'वीजा मिल गया था इसलिए चला गया पाकिस्तान'

मीका ने माना कि उनकी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है. मीका ने ये भी कहा कि वे बहुत पहले अपने क्लाइंट को कमिटमेंट दे चुके थे.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह

Advertisement

सिंगर मीका सिंह राहत की सांस ले सकते हैं. पाकिस्तान के कराची में परफॉर्म करने के बाद से ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंड‍िया सिने एम्पलॉई (FWICE) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन मीका के माफी मांगने के बाद से अब इस बैन को हटा लिया गया है. मीका सिंह ने इससे पहले FWICE के लोगों से मुलाकात की थी और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उन पर लगे बैन को हटा दिया जाए.

मीका ने माना कि उनकी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है. मीका ने ये भी कहा कि वे बहुत पहले अपने क्लाइंट को कमिटमेंट दे चुके थे. उन्होंने कहा कि ये कमिटमेंट मैंने बहुत पहले की थी. हालांकि टाइमिंग गलत थी क्योंकि आर्टिकल 370 पर सरकार का फैसला आया था. मैंने फेडरेशन को कॉल किया था और उन्हें बताया था कि ये गलती हो गई है. मैंने अपनी गलती के लिए उनसे माफी मांगी है. मैं इसके लिए देश से भी माफी मांगता हूं. मुझे वीजा मिल गया था तो मैं चला गया. अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता.

Advertisement

एफडब्ल्यूआईसीई प्रेसीडेंट बीएन तिवारी भी इस इवेंट में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमने मीका सिंह को एक लेटर जारी किया था और उन्होंने भी हमें एक पत्र लिखा था. वो हमें अपनी बात कहना चाहते थे. उन्होंने साफ किया कि वे इस इवेंट की टाइमिंग को लेकर बेहद दुखी हैं और उनका पाकिस्तान जाना सही नहीं था. हमने एक मीटिंग की है और मीका सिंह की साइड सुनी है. तिवारी ने ये भी कहा कि FWICE अब भी अपने उस फैसले पर अडिग है जिसके अनुसार बॉलीवुड में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के काम करने पर प्रतिबंध लगा रहेगा.

Advertisement
Advertisement