scorecardresearch
 

मिका सिंह को हुआ सनी लियोन से प्‍यार

यूं तो  मिका सिंह का पहला प्यार गीत-संगीत ही है, लेकिन अब लगता है कि फिल्मों में प्यार के गीत गाते-गाते उन्हें भी किसी से प्यार हो गया है. तभी उन्होंने उसके लिए रैप सांग भी लिखा है.

Advertisement
X
मिका सिंह और सनी लियोन
मिका सिंह और सनी लियोन

Advertisement
यूं तो  मिका सिंह का पहला प्यार गीत-संगीत ही है, लेकिन अब लगता है कि फिल्मों में प्यार के गीत गाते-गाते उन्हें भी किसी से प्यार हो गया है. तभी उन्होंने उसके लिए रैप सांग भी लिखा है. आप सभी जानना चाहते होंगे कि आखिर कौन है, जिसे मिका को प्‍यार हुआ? दरअसल मिका का दिल इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन पर अटक गया है.

मिका ने सनी के लिए पहले दो फिल्मों में 'लैला तेरी ले लेगी' ( शूट आउट एट वडाला) और फुल झोल ( जैकपॉट ) गीत गाये हैं. फुल झोल गीत में उनकी ख़ूबसूरती का जिक्र करके मिका के साथ खुद फुल झोल हो गया और उन्होंने सनी के लिए रैप लिख डाला.  

जस्ट बी विद मी 
टेक ऑल माय मनी      
आई नो हॉट स्टार 
आई ऍम रॉक स्टार 
कर ले तू प्यार 
रख ऐतबार 
मैं तेरा दिलदार 
ना कर इंकार 
हे बेबी आई ऍम मैन 
हु कैन लव यू लाइक 
आई ऍम ट्रू नॉट लॉयर 
आई कैन सेट यू ऑन फायर "

अपने कारनामों के लिए मशहूर मिका, देखें इस बार क्या गुल खिलाते हैं.

Advertisement
Advertisement