मिका ने सनी के लिए पहले दो फिल्मों में 'लैला तेरी ले लेगी' ( शूट आउट एट वडाला) और फुल झोल ( जैकपॉट ) गीत गाये हैं. फुल झोल गीत में उनकी ख़ूबसूरती का जिक्र करके मिका के साथ खुद फुल झोल हो गया और उन्होंने सनी के लिए रैप लिख डाला.
अपने कारनामों के लिए मशहूर मिका, देखें इस बार क्या गुल खिलाते हैं.