scorecardresearch
 

ड्रग ओवरडोज से मीका सिंह की मैनेजर सौम्या का निधन, स्टूडियो में मिला शव

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर मीका सिंह ने अपनी मैनेजर सौम्या खान के निधन पर सोशल मीडिया पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या ने बहुत ज्यादा नींद की गोलियां लेकर खुद की जान ले ली है. मीका सिंह ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके शोक व्यक्त किया है. सौम्या के निधन की बात मीका सिंह की पोस्ट के बाद सामने आई है. मुंबई मिरर से बातचीत में एक इंस्पेक्टर ने बताया कि सौम्या डिप्रेशन से जूझ रही थीं और ड्रग ओवरडोज से उनका निधन हुआ है.

मीका सिंह ने सौम्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- वाहेगुरू जी का खालसा वाहेगुरू जी की फतेह. ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी सौम्या खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और वह अपने पीछे ढेरों खूबसूरत यादें छोड़ गई हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं उनके पति और परिवार को सांत्वना देता हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

Waheguru ji ka Khalsa Waheguru ji ki fateh . Very sad to Announce that ,Our dear @saumya.samy has left us for heavenly abode, leaving behind with us her Beautiful memories she left this world at a very young age. May God bless her soul rest in peace . My heartfelt condolences to her family and her husband @official_zohebkhan ...

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या का शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया है. उनका अंतिम संस्कार पंजाब में किया जाएगा. वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर ने बताया, "ये घटना 2 फरवरी को हुई. हमें इस मामले में कोई घपला नजर नहीं आ रहा है और हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है."

दूसरी बार मां बनेंगी कंगना की बहन रंगोली, ट्वीट कर दी खुशखबरी

VIDEO: ऑस्कर विनर 'जोकर' एक्टर ने बचाई गाय-बछड़े की जान

मीका पर भी है शक

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पी भोंसले ने कहा- वह डिप्रेशन में थी और ड्रग ओवरडोज से उसकी जान गई है. खबर ये भी है कि पार्टी के बाद वह अगले दिन घर नहीं गई थीं तो जब कुछ वर्कर्स जांच के ऊपर गए तो उन्हें सौम्या की बॉडी मिली. भोंसले ने बताया- उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है लेकिन बॉडी मीका सिंह के स्टूडियो में मिलने से शक की सुई उनकी तरफ भी घूम रही है.

Advertisement
Advertisement