साल 2006 में 'आइटम क्वीन' राखी सावंत को किस करके विवादों में घिरे मशहूर गायक मीका सिंह का कहना है कि वह जल्द एक ऐसा गाना गाएंगे, जिसमें राखी होंगी. वे दोनों किस कंट्रोवर्सी के बाद से एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं, लेकिन अब साथ होंगे. मीका और राखी फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर साथ नजर आए थे.
यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में राखी के साथ काम करेंगे? मीका ने कहा, 'हां, जब भी मौका मिलेगा तो करूंगा. हम भविष्य में यकीनन एक गाना साथ में करेंगे. लेकिन फिलहाल हम दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हैं.'
'मुंबई कैन डांस साला' में राखी के अलावा आशिमा शर्मा, प्रशांत नारायण, आदित्य पंचोली और शक्ति कपूर भी हैं. फिल्म तीन जनवरी को रिलीज होगी.