इस साल मीका सिंह न्यू ईयर ईव पर सबसे ज्यादा कमाई की हैट्रिक बनाने वाले हैं. पिछले दो साल की तरह इस साल भी मीका सिंह नए साल के मौके पर मनाली में परफॉर्म करें और अपने चाहने वालों के साथ झूमेंगे. सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने सवा करोड़ रुपये लिए हैं.
पिछले दिनों गुड़गांव में हुए बॉलीलैंड इवेंट में परफॉर्म करने आए मीका ने बताया, 'वैसे तो पिछले 13 साल से मैं न्यू ईयर ईव पर होने वाले शो में परफॉर्म कर रहा हूं. मुझे बहुत ही खुशी है कि अब मैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कलाकार बन गया हूं. 2013 में मैंने अपने श्रोताओं को कई हिट नंबर दिए हैं और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आने वाले साल में भी उन्हें कुछ अच्छे ट्रैक दूं.'
मीका के कुछ हिट गीत जिन पर लोग झूमते-नाचते दिखते हैं, उनमें 'तू मेरे अगल बगल है', 'गंदी बात', 'लैला तेरी ले लेगी' और 'पंजाबियां दी बैटरी' का नाम लिया जा सकता है. इसे कहते हैं, अच्छा गाओ, खूब कमाओ.