scorecardresearch
 

मिली साइरस की सौतन बनी उसकी मां!

लगता है हॉलीवुड स्टार मिली साइरस की मां ही उनकी सौतन बन गयी हैं. जी हां, दरअसल मिली के ब्वॉयप्रेंड लाइएम हेम्सवर्थ पर उनकी मां टिर्श भी लट्टू हो गयी है.

Advertisement
X

हैना मॉन्‍टाना के नाम से प्रसिद्ध हॉलीवुड स्‍टार मिली साइरस इन दिनों खासी परेशान हैं. लगता है मिली साइरस की मां ही उनकी सौतन बन गयी हैं. जी हां, दरअसल मिली के ब्वॉयप्रेंड लाइएम हेम्सवर्थ पर उनकी मां टिर्श भी लट्टू हो गयी है.

Advertisement

खबरों की मानें तो 17 साल की मिली अपने 19 साल के ब्वॉयप्रेंड को लेकर काफी संजीदा है क्योंकि वह उसे काफी प्यारा मानती हैं. मिली का कहना है, ' मैं नहीं जानती कि मुझमें और मेरी मां में कौन शुरुआत में हेम्सवर्थ की ओर ज्यादा आकर्षित था. वह बहुत प्यारा है'.

उधर, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता हेम्सवर्थ का कहना है कि वह और मिली एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए, जिसमें उसकी मां भी एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर का काम देख रही थीं.

Advertisement
Advertisement