scorecardresearch
 

...जब माइली ने 'बार्बी' को काट खाया

अजीबो-गरीब हरकतों के लिए चर्चा में रहने वाली गायिका माइली साइरस को बार्बी डॉल का सिर दांतों से काटते हुए देखा गया. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, बार्बी के संयोजन में जेरेमी स्कॉट और मोशिनो की ओर से आयोजित पार्टी में माइली ने यह हरकत की.

Advertisement
X
Miley Cyrus
Miley Cyrus

अजीबो-गरीब हरकतों के लिए चर्चा में रहने वाली गायिका माइली साइरस को बार्बी डॉल का सिर दांतों से काटते हुए देखा गया. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, बार्बी के संयोजन में जेरेमी स्कॉट और मोशिनो की ओर से आयोजित पार्टी में माइली ने यह हरकत की.

Advertisement

माइली स्कॉट के इटेलियन 'बार्बी' कलेक्शन के लिए सजी-धजी बॉर्बी डॉल के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं और जोश में आकर उन्होंने तस्वीर के लिए पोज देते हुए बॉबी का सिर अपने मुंह में दबा लिया.

माइली के साथ पार्टी में पैट्रिक श्वार्जनेगर भी थे, जिनके साथ उनके प्यार के किस्से आजकल हर किसी की जुबान पर हैं. माइली ने गुलाबी और हरे रंग केब्रेलेट और पैंट के साथ एक जालीदार जैकेट और स्कर्ट पहन रखी थी. इसके साथ उन्होंने दिल के आकार का सिल्वर चश्मा और एक चंकी हार पहन रखा था.

Advertisement
Advertisement