scorecardresearch
 

18 साल की नहीं हैं मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड, इंस्टा पर बताई सही उम्र

एक्टर मिलिंद सोमन पिछले 4 साल साल से अंकिता कोंवर को डेट कर रहे हैं. जब से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं, तब से कहा जा रहा था कि अंकिता 18 साल की हैं. उनके और मिलिंद की उम्र में 35 साल के अंतर होने पर भी बहुत कुछ लिखा जा रहा था, लेकिन अंकिता ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी उम्र का खुलासा किया है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन, अंकिता कोंवर,
मिलिंद सोमन, अंकिता कोंवर,

Advertisement

एक्टर मिलिंद सोमन पिछले 4 साल साल से अंकिता कोंवर को डेट कर रहे हैं. जब से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं, तब से कहा जा रहा था कि अंकिता 18 साल की हैं. उनके और मिलिंद के की उम्र में 35 साल के अंतर होने पर भी बहुत कुछ लिखा जा रहा था, लेकिन अंकिता ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी उम्र का खुलासा किया है.

अंकिता ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 27 साल में पहली बार रंगों के साथ खेला, उसके बाद 60 मिनट में 11 कि.मी दौड़ा भी.

Played with colours for the very first time in 27 years, followed by a fantastic 11k run in 60 minutes !! 🙈 Wish you all a wonderful Holi!! #colours #holi #thefestivalofcolors #muchfun

A post shared by Earthy_5 (@earthy_5) on

Advertisement

उनके पोस्ट से पता चलता है कि वो 27 साल की हैं. उनके 27 साल के होने के बावजूद उनके और मिलिंद की उम्र में 25 साल का अंतर है.

अपने से आधी उम्र की गर्लफ्रेंड के साथ इवेंट में पहुंचे मिलिंद सोमन, शेयर की PHOTO

मिलिंद की तरह अंकिता भी अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता एयर-होस्टेस हैं. मिलिंद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता के साथ कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को पब्लिक किया था.

आपको बता दें कि मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस मेयलेनी जेम्पनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 2009 में टूट गया था. दोनों की पहली मुलाकात गोवा में आयोजित वैली ऑफ फ्लॉवर्स में हुई थी. उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी को भी डेट किया था. दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर था.

नंगेपैरों से मिलिंद सोमन 517 कि.मी दौड़े, 51 साल की उम्र में पूरी की दुनिया की सबसे मुश्किल रेस

पिछले साल फरवरी में मिलिंद ने 517 किलोमीटर दौड़ कर दुनिया की सबसे मुश्किल रेस पूरी की थी. उन्होंने यह कारनामा फ्लोरिडा के अल्ट्रामैन मैराथन में करके दिखाया था. उन्होंने यह रेस नंगे पैर पूरी की थी. इसके पहले 2015 में उन्होंने 15 घंटे 19 मिनट में आयरनमैन चैलेंज पूरा कर 'आयरनमैन ऑफ इंडिया' का खिताब जीता था.

Advertisement

मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में जीता 'आयरनमैन' का खिताब

मिलिंद ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम 'मेड इन इंडिया' से डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान केतन मेहता के सीरियल 'कैप्टन व्योम' (1998-99) से मिली. इस साइंस फिक्शन शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था.

वो हाल ही में फिल्म 'शेफ' (2017) में दिखे हैं. वो फिटनेस प्रमोटर भी हैं.

Advertisement
Advertisement