scorecardresearch
 

मॉडलिंग के दिनों में ऐसे दिखते थे मिलिंद सोमन, शेयर की थ्रोबैक फोटो

मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर एक काफी पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो मिलिंद सोमन की मॉडलिंग दिनों की है. उस फोटो में मिलिंद स्मॉर्ट तो लग ही रहे हैं, उनका अंदाज देख हर कोई खासा इंप्रेस भी हो रहा है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

Advertisement

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर हर पोस्ट लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट भी करती है. लेकिन जिस मिलिंद सोमन की फिटनेस का हर कोई कायल है, असल मायनों में वो एक बेहतरीन मॉडल भी हैं. उनके लुक्स के चर्चे में हमेशा होते रहते हैं.

मॉडलिंग दिनों में ऐसे दिखते थे मिलिंद

अब मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर एक काफी पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो मिलिंद सोमन की मॉडलिंग दिनों की है. उस फोटो में मिलिंद स्मॉर्ट तो लग ही रहे हैं, उनका अंदाज देख हर कोई खासा इंप्रेस भी हो रहा है. लेकिन हमेशा की तरह मिलिंद ने इस फोटो के साथ एक ऐसा कैप्शन दिया है कि हर कोई खुश हो गया है. मिलिंद ने इस पोस्ट के जरिए भी लोगों संदेश दिया है. मिलिंद लिखते हैं- ये 2001 की फोटो है. जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे एहसास होता है कि मुझे मेरी बतौर मॉडल पहली जॉब 1988 में मिली थी. उस वक्त मैं इंजीनियर बनने के लिए पढ़ रहा था. मॉडलिंग के बारे में मुझे नहीं पता था. मैंने तो बस छलांग लगा दी थी.

Advertisement

View this post on Instagram

#throwbackthursday 2001😃 photo by Pat! When I look back and think that when I was offered my first job as a model in 1988, I was studying to be an engineer, I was not even aware of modeling as a profession, but i just jumped in at the deep end. . . . . And it was just so much fun. #Always keep an open mind. . . . #Live2Inspire #fitnessaddict #keepmoving #neverstop #nevergiveup #love #run #runnersofinstagram #fashion #model

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

बॉलीवुड में चल रहे भ्रष्टाचार पर भी बनेंगी फिल्में? अभय देओल ने जताई उम्मीद

कोरोना के बीच कैसे शुरू हुई शूटिंग, प्रोड्यूसर रश्मि ने शेयर क‍िया वीड‍ियो

मिलिंद सोमन की ये थ्रोबैक फोटो सभी को पसंद आ रही है. हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा. वैसे 20 साल बाद भी मिलिंद सोमन ने अपनी फिटनेस के साथ किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है. उनकी उम्र जरूर ज्यादा हो गई है, लेकिन उनका वही जोश आज भी कायम है. सोशल मीडिया पर उनकी वर्कआउट वीडियोज इस बात का गवाह भी हैं.

चीनी सामान ना लेने की अपील

वैसे मिलिंद सोमन अपने विचार भी हमेशा सभी के साथ शेयर करते रहते हैं. इस सयय जब देश में चीन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है, ऐसे में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग मिलिंद ने भी उठाई है. कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट के जरिए सभी से चीनी सामान ना लेने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement