scorecardresearch
 

81 की उम्र में मिलिंद सोमन की मां ने बहू संग किया वर्कआउट, वीडियो वायरल

एक बार फिर उषा सोमन ने अपने वर्कआउट वीडियो से सभी को चौंका दिया है. कोरोना वायरस के चलते मिलिंद सोमन और उनका परिवार भी अपने घर में ही है. ऐसे में उन्होंने अपने घर की छत को वर्कआउट करने के लिए चुना है.

Advertisement
X
अंकिता कोंवर, उषा सोमन और मिलिंद सोमन
अंकिता कोंवर, उषा सोमन और मिलिंद सोमन

Advertisement

मिलिंद सोमन भारत के आयरन मैन हैं और उन्होंने ये दर्जा अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल की वजह से पाया है. 90s में लड़कियों के दिल धड़काने वाले मिलिंद सोमन 53 साल की उम्र में भी एकदम फिट और फाइन हैं. वे आज भी अपने वर्कआउट को फॉलो कर रहे हैं और सुपरफिट हैं.

मिलिंद सोमन को सुपरफिट रहने का हौसला और ताकत कहां से मिलती है कभी सोचा है? मिलिंद की मां उषा सोमन इस सवाल का जवाब हैं. उषा सोमन 81 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी बेहद फिट हैं और बेटे के साथ मैराथन में भागते हुए और वर्कआउट करते हुए उन्हें बहुत सी बार देखा गया है.

बहु संग वर्कआउट कर रहीं उषा सोमन

अब एक बार फिर उषा सोमन ने अपने वर्कआउट वीडियो से सभी को चौंका दिया है. कोरोना वायरस के चलते मिलिंद सोमन और उनका परिवार भी अपने घर में ही है. ऐसे में उन्होंने अपने घर की छत को वर्कआउट करने के लिए चुना है. मिलिंद टेरेस पर वर्कआउट करते हुए कुछ वीडियोज पहले शेयर कर चुके हैं और अब उन्होंने अपनी मां की वीडियो डाली है.

इस वीडियो में उषा सोनम, मिलिंद की पत्नी और अपनी बहू अंकिता कोंवर के साथ वर्कआउट कर रही हैं. मिलिंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’28 और 81. हर उम्र में फिट रहो.’

Advertisement

View this post on Instagram

28 and 81 ! Be fit at every age 💪😊 #mygirls @ankita_earthy @somanusha . . . #betterhabits4betterlife #Live2Inspire #fitnessaddict #keepmoving #neverstop #nevergiveup . . . Who run the world ???!!!!!! 😃

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

View this post on Instagram

Day 16! Or 17 .. or.. 😶 . . Well, the good news is that I can now do 20 clapping pushups 💪 apart from the stairclimbing and skipping that I have been doing. . . . There is lots of not so good news, but I dont need to tell you that, you have watsap 😊 . . . Take care, stay home, stay positive. . . . #love #betterhabits4betterlife #Live2Inspire #fitnessaddict #keepmoving #neverstop #nevergiveup #loveyourself 📷 @ankita_earthy

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद मिलिंद के इंडस्ट्री के दोस्त और फैन्स उषा सोमन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब मिलिंद ने अपनी मां की वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हो. इससे पहले भी वो खूब वीडियो शेयर कर तारीफ पा चुके हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेज

नेटफ्लिक्स ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंदों के लिए दिए 7.5 करोड़ रुपये

याद दिला दें कि कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन के लिए भारत बंद है. ऐसे में आम जनता के साथ मिलिंद सोमन भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement