एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी फिटनेस देख युवा भी उनसे प्रेरणा लेते हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थकते. इस बीच मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे जान हर कोई हैरान रह गया है.
जब मिलिंद ने तय की 1500 किलोमीटर की दूरी
मिलिंद सोमन की मानें तो साल 2012 में उन्होंने दौड़ लगाकर ही 1500 किलोमीटर की दूरी तय की थी. जी हां, जिस दूरी को तय करने में गाड़ी या प्लेन से भी काफी टाइम लगता है, मिलिंद ने वो दूरी भागकर ही पूरी कर ली थी. इस किस्से को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन बताते हैं- 2012 में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मैंने दिल्ली से मुंबई तक का 1500 किलोमीटर वाला सफर भागकर तय किया था. तीस दिन में ये दूरी पूरी की गई थी. लेकिन तब मुझे एहसास नहीं था कि हम इस प्रकृति को इतना नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब आठ साल बाद लगता है कि जागरूकता तो आई है लेकिन उतनी नहीं जितनी होनी चाहिए.
अपनी पोस्ट के जरिए मिलिंद ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अब इंसान को देने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए. हमेशा सिर्फ लेने की प्रवृत्ति से बचना होगा. मिलिंद के मुताबिक कोरोना काल में प्रकृति साफ हुई है, अब ये सरकार और जनता के ऊपर है कि वो कब तक इसे कायम रख पाते हैं. एक्टर की ये पोस्ट इस समय हर किसी को प्रेरणा दे रही है.
आसिम-हिमांशी के रिश्ते में नहीं आई है कोई दरार, एक्ट्रेस ने खुद बतायाView this post on Instagram
Advertisement
गाने के जरिए बच्चों का सोनू सूद को खूबसूरत ट्रिब्यूट, एक्टर बोले- मिलना चाहूंगा
चीनी सामान को बैन करने की अपीलवैसे अपनी फिटनेस के अलावा मिलिंद सोमन अपने बयानों के चलते भी खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने चाइनीज प्रोडक्ट्स को बैन करने की पैरवी की थी. उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों को फिट रहने का संदेश भी दिया था और स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने की अपील की थी.
शरीर एवं राष्ट्र.... दोनों को स्वस्थ रखने का...
एक ही उपाय है,
👍 " चीनी बन्द " 👍
शरीर के लिए "देसी गुड" और
राष्ट्र के लिए "देसी Goods"#SonamWangchuk #BoycottMadeInChina
- sent by @TheRealWkOza
— Milind Usha Soman (@milindrunning) June 3, 2020
वर्क फ्रंट की बात करें तो मिलिंद पिछली बार वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में नजर आए थे. मिलिंद सोमन ने इसमें एक डॉक्टर का किरदार निभाया. इस सीरीज में वीजे बानी, सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू लीड रोल में हैं. सीरीज को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था.