scorecardresearch
 

जब मिलिंद सोमन ने 30 दिन में लगाई 1500 किलोमीटर की दौड़, एक्टर ने शेयर किया किस्सा

मिलिंद सोमन की मानें तो साल 2012 में उन्होंने दौड़ लगाकर 1500 किलोमीटर की दूरी तय की थी. जी हां, जिस दूरी को तय करने में गाड़ी या प्लेन से भी काफी टाइम लगता है, मिलिंद ने वो दूरी भागकर ही पूरी कर ली थी.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

Advertisement

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी फिटनेस देख युवा भी उनसे प्रेरणा लेते हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थकते. इस बीच मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे जान हर कोई हैरान रह गया है.

जब मिलिंद ने तय की 1500 किलोमीटर की दूरी

मिलिंद सोमन की मानें तो साल 2012 में उन्होंने दौड़ लगाकर ही 1500 किलोमीटर की दूरी तय की थी. जी हां, जिस दूरी को तय करने में गाड़ी या प्लेन से भी काफी टाइम लगता है, मिलिंद ने वो दूरी भागकर ही पूरी कर ली थी. इस किस्से को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन बताते हैं- 2012 में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मैंने दिल्ली से मुंबई तक का 1500 किलोमीटर वाला सफर भागकर तय किया था. तीस दिन में ये दूरी पूरी की गई थी. लेकिन तब मुझे एहसास नहीं था कि हम इस प्रकृति को इतना नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब आठ साल बाद लगता है कि जागरूकता तो आई है लेकिन उतनी नहीं जितनी होनी चाहिए.

Advertisement

अपनी पोस्ट के जरिए मिलिंद ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अब इंसान को देने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए. हमेशा सिर्फ लेने की प्रवृत्ति से बचना होगा. मिलिंद के मुताबिक कोरोना काल में प्रकृति साफ हुई है, अब ये सरकार और जनता के ऊपर है कि वो कब तक इसे कायम रख पाते हैं. एक्टर की ये पोस्ट इस समय हर किसी को प्रेरणा दे रही है.

View this post on Instagram

In 2012 when I ran 1500km in 30 days from Delhi to Mumbai to bring more awareness about environmental issues, I did not really think, at the time, that it was so serious, that we are destroying the world as we know it, and whatever the earth becomes as a result of our actions, we would have to deal with it. Today, 8 years later, the awareness is much more, but still nowhere as much as it should be, to save us. The temptation has been, as countries printed more money and people got more comfortable, to do less and consume more. The solution to many of the problems we face today, from our own health, to the health of the environment, is to do more and consume less. With the wake up call of Covid-19, will this change be possible ? It is upto Governments, industry and the media, but most of all, it is upto the people. It is upto us. . . . Happy Environment, happy us. . . . #live #simple #basic #love #earth #environment #livetoinspire #livesimply

Advertisement

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

आसिम-हिमांशी के रिश्ते में नहीं आई है कोई दरार, एक्ट्रेस ने खुद बताया

गाने के जरिए बच्चों का सोनू सूद को खूबसूरत ट्रिब्यूट, एक्टर बोले- मिलना चाहूंगा

चीनी सामान को बैन करने की अपील

वैसे अपनी फिटनेस के अलावा मिलिंद सोमन अपने बयानों के चलते भी खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने चाइनीज प्रोडक्ट्स को बैन करने की पैरवी की थी. उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों को फिट रहने का संदेश भी दिया था और स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने की अपील की थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो मिलिंद पिछली बार वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में नजर आए थे. मिलिंद सोमन ने इसमें एक डॉक्टर का किरदार निभाया. इस सीरीज में वीजे बानी, सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू लीड रोल में हैं. सीरीज को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement