scorecardresearch
 

मिलिंद सोमन के इंटीमेट सीन्स देख ऐसा था पत्नी अंकिता का रिएक्शन

मिलिंद सोमन एक एक्टर हैं इसलिए उनके लिए पर्दे पर इंटीमेट सीन्स करना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इन सीन्स में मिलिंद को देखकर उनकी पत्नी अंकिता कोंवर का रिएक्शन देखने लायक है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता कोंवर के साथ
मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता कोंवर के साथ

Advertisement

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन को हाल ही में वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में देखा गया था. इस वेब सीरीज में उन्होंने कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं. चूंकि वो एक एक्टर हैं तो उनके लिए ये सीन्स करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इन सीन्स में मिलिंद को देखकर उनकी पत्नी अंकिता कोंवर का रिएक्शन देखने लायक है. मिलिंद सोमन ने एक इंटरव्यू में अपने इंटीमेट सीन्स पर पत्नी के रिएक्शन के बारे में बताया.

पिंकविला से बातचीत में मिलिंद सोमन ने कहा- 'शो में मेरे इंटीमेट सीन्स देखकर वो बहुत कूल थीं. बल्क‍ि जब मुझे पहला सीजन मिला था, तब मैंने उसके साथ ही स्क्र‍िप्ट पढ़ी और उसमें इंटीमेट सीन्स थे. टेबल पर अंडरव‍ियर में चलते हुए वाला सीन भी था. यह सुनकर अंकिता ने कहा यह तो मजेदार होगा. असल में वह इसके लिए बहुत एक्साइटेड थीं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Rongali Bihu to the world 😃 @ankita_earthy is missing her family in Guwahati, so we had a small egg fight to celebrate, which, apparently, is the thing to do !! . . . To all the people separated at this time, from families, friends and other loves, enjoy this time of missing each other, you will be reunited soon!! Be safe !! . . . #ManyWaysToBreakAnEgg 📷 @somanusha

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

शादी के बाद मिलिंद में हुआ ये बदलाव

हाल ही में मिलिंद और अंकिता ने लॉकडाउन के बीच अपनी दूसरी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी मनाई थी. उस वक्त मिलिंद ने अंकिता से मिलने के बाद उनमें आए बदलाव का जिक्र किया था. उन्होंने कहा- 'पहले मैं कोई भी काम करने से पहले, किसी से नहीं पूछता था, ना पर‍िवार से और ना ही मां से. मैं ये नहीं सोचता था कि अगर मैं कुछ करूंगा तो दूसरों को कैसा लगेगा. मैं उस तरह का आदमी नहीं था. लेकिन अब अंकिता के साथ हर छोटी से छोटी चीज डिस्कस करता हूं. ये एक बहुत बड़ा बदलाव है, अब सिर्फ आप नहीं हैं, बल्क‍ि कोई और भी है जो बहुत जरूरी है.'

Advertisement

महाभारत में अर्जुन बना ये एक्टर, द्रोपदी के चीर हरण सीन के बाद 10 दिन रहा उदास

e-Agenda Aaj Tak: हर दिन सुबह 100 जानवरों को खाना खिलाते हैं मोहित, ऐसे काटे लॉकडाउन के 30 दिन

बता दें वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में मिलिंद सोमन ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है. इस सीरीज में वीजे बानी, सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू लीड रोल में हैं. शो में नील भूपलम और प्रतीक बब्बर भी हैं.

Advertisement
Advertisement