scorecardresearch
 

धार्म‍िक शो में मिलिंद सोमन की एंट्री, भगवान श‍िव के अवतार में आएंगे नजर

बीटाउन के सबसे फिट एक्टर्स में से एक मिलिंद सोमन जल्द ही टेलीविजन सीरियल में नजर आने वाले हैं. चर्चा है कि वे एक्टर मोहित रैना द्वारा निभाए गए शिव के किरदार में नजर आएंगे. यह पहली बार है जब मिलिंद अपने प्रोजेक्ट्स से हटकर टीवी पर भगवान श‍िव का रोल प्ले करते दिखेंगे.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

Advertisement

बीटाउन के सबसे फिट एक्टर्स में से एक मिलिंद सोमन जल्द ही टेलीविजन सीरियल में नजर आने वाले हैं. चर्चा है कि वे एक्टर मोहित रैना द्वारा निभाए गए शिव के किरदार में नजर आएंगे. यह पहली बार है जब मिलिंद अपने प्रोजेक्ट्स से हटकर टीवी पर भगवान श‍िव का रोल प्ले करते दिखेंगे.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मिलिंद सोमन 'जग जननी मां वैष्णो देवी' सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे. इस रोल के लिए पहले मोहित रैना से संपर्क किया था. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण मोहित ने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया. बाद में शो निर्माताओं ने मिलिंद से संपर्क किया.

View this post on Instagram

Climbed Kilimanjaro for the second time in 21 years ! The first time I was 33 and this time 54 😁 Getting to Uhuru peak, the highest point in Africa at 19,341ft on 31st August 2019 felt easier this time, perhaps because I feel so much fitter today, physically, mentally and every other way possible 🌝 This pic was taken at Horombo hut at just over 12000 ft. Tanzania is beautiful!! . . #traveltuesday #TravelTales #betterhabits4betterlife #bettereveryday #african #Live2Inspire #keepmoving #nevergiveup #roofofafrica

Advertisement

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

फिटनेस को लेकर हमेशा एक्ट‍िव मिलिंद, समय-समय पर लोगों को फिटनेस टिप्स देते रहते हैं. उन्हें पिछली बार वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स, शॉर्ट फिल्म मुक्त‍ि, फिल्म बाजीराव मस्तानी में अंबाजी पंत के किरदार में देखा गया था.  

हाल ही में मिलिंद अपनी पत्नी अंकिता कंवर के साथ एज डिफरेंस को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे. ट्रोलर्स ने उनकी और अंकिता के एज गैप को लेकर उन्हें अंकिता के पापा कहकर ट्रोल किया था. इस पर कपल ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.

View this post on Instagram

#throwbackthursday! At Kalsubai peak, 5400ft in the Sahyadri range, Maharashtra 😊 December 2018 . . #mountainlove #mountain #keepmoving #betterhabits4betterlife

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

देवों के देव महादेव में मोहित रैना द्वारा निभाए गए शिव के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. अब यह देखना मजेदार होगा कि क्या मिलिंद भी इस किरदार में लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. बता दें जग जननी मां वैष्णो देवी सीरियल 30 सितंबर से शुरू होने वाला है. यह शो सोमवार से शनिवार तक रात साढ़े 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement