भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए जब भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया तो सभी अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए. कई महीनों तक चले इस लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
जो लोग अपने घरों से बाहर निकल भी रहे हैं वो भी पहले की तरह अपनी जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं. ऐसे में तमाम लोग उस पुराने वक्त को मिस कर रहे हैं जब वो बेखौफ बाहर घूमा करते थे और बिना किसी डर के अपनी जिंदगी जिया करते थे. इस क्रम में मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है.
अंकिता और मिलिंद दोनों ही डाउन टु अर्थ हैं और नेचर के करीब रहना पसंद करते हैं. अंकिता ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह नंगे पैर नजर आ रही हैं और बहुत ही प्राकृतिक जगह पर मौजूद हैं जिसके बैकग्राउंड में एक झरना भी नजर आ रहा है. तस्वीर के कैप्शन में अंकिता ने लिखा, "सोमन गर्ल्स. याद है स्पेन में हमारी उस जादुई शादी की जिसमें हम झरने के सामने नंगे पैर खड़े थे."Soman girls 😄#throwback to our magical barefoot wedding in Spain next to a waterfall ❤️
.
.#barefootwedding #familytime #familygoals @milindrunning pic.twitter.com/Y9cNnYgEVW
— Ankita Konwar (@5Earthy) July 11, 2020
पलक तिवारी से भद्दी बातें करते थे अभिनव कोहली, श्वेता की दोस्त ने का खुलासा
अ सूटेबल बॉय सीरीज का ट्रेलर रिलीज, KISS करते दिखे तब्बू-ईशान खट्टर
फैन्स ने पूछे ये सवाल
तस्वीर में अंकिता सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके साथ तमाम महिलाएं हैं जिन्होंने साड़ी या सूट में नजर आ रही हैं. कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पूछा है कि इस शादी में दूल्हा कहीं नजर क्यों नहीं आ रहा है. एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि मां और बेटी के अलावा सभी के चेहरे मेल खा रहे हैं.