scorecardresearch
 

मिल्‍खा को भी ‘भाग मिल्खा भाग’ का इंतजार

जाने-माने धावक मिल्खा सिंह को अपने जीवन पर बनी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बड़े पर्दे पर देखने का उत्सुकता से इंतजार हैं.

Advertisement
X

जाने-माने धावक मिल्खा सिंह को अपने जीवन पर बनी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बड़े पर्दे पर देखने का उत्सुकता से इंतजार हैं.

Advertisement

रोचक बात यह है कि पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी गत 53 वर्ष से सिनेमा हॉल नहीं गए हैं. उन्होंने सिनेमा हॉल में आखिरी फिल्म ‘अनमोल घड़ी’ (1946) देखी थी, जिसमें सुरैया और नूरजहां ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

हालांकि मिल्खा ने अपने जीवन पर आधारित यह फिल्म अपने परिवार और नजदीकी मित्रों के साथ सिनेमा हॉल में देखने की योजना बनाई है.

मिल्खा ने एक बयान में कहा, ‘मुझे राज कपूर के दिनों से ही फिल्में देखने का शौक था. वास्तव में फिल्मों की मेरी अच्छी यादें उसी दौर की है. मुझे फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बड़े पर्दे पर देखकर अच्छा लगेगा.’

Advertisement
Advertisement