scorecardresearch
 

#Mindrocks17 के इवेंट में पहुंचे वरुण धवन ने शेयर किया LIVE VIDEO

शनिवार को आयोजित इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स में पहुंचे बॉलीवुड यंग स्टार वरुण धवन जमकर थि‍रके. बॉलीवुड इस एर्नेजेटिक स्टार ने अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा 2 से जुड़े कई सवालों के जवाब तो दिए ही साथ ही अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन भी किया.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

शनिवार को आयोजित इंडिया टुडे के इवेंट माइंड रॉक्स में पहुंचे बॉलीवुड यंग स्टार वरुण धवन जमकर थि‍रके. बॉलीवुड के इस एर्नेजेटिक स्टार ने अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा 2 से जुड़े कई सवालों के जवाब तो दिए ही साथ ही अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन भी किया.

इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग पर बोलीं कृति सैनन

वरुण धवन ने इस इवेंट में एंट्री करते ही इवेंट की रौनक को दोगुना कर दिया. वरुण धवन ने इस इवेंट पर टन टना टन टन टन टारा गाने पर परफॉर्म करते हुए अपना लाइव वीडियो ट्वि‍टर पर भी शेयर किया. वरुण धवन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप का शुक्रिया अदा किया.

शिवभक्त संजय दत्त की बेबाकी, नहीं चाहता बेटा बने मेरे जैसा

Advertisement

इस मौके पर वरुण धवन ने कई सवालों के मजेदार जवाब भी दिए. वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा 2 में अपने किरदार के बारे में कहा कि जुड़वा के रीमेक के लिए उन्होंने सलमान खान नहीं बल्कि संजीव कुमार की फिल्म अंगूर को देखकर तैयारी की. वह बोले, 'मैंने अंगूर देखकर जुड़वा-2 के लिए होमवर्क किया. मैंने इस फिल्म को 8-9 बार देखा. संजीव कुमार ने इसमें बहुत अच्छा काम किया था. वरुण ने बताया कि वो अपने फैन्स के लिए फिल्में करते हैं. जुड़वा-2 में डबल रोल कर रहे स्टार ने बताया, इसमें उनके दोनों लुक्स अलग-अलग हैं. मैंने नाटिंघम से बीबीए किया इसलिए रोल प्ले करने में आसानी हुई. जुड़वा में एक रोल लंदन के लड़के का भी है.'

बॉ़लीवुड के सबसे बड़े विवाद नेपोटिज्म पर भी वरुण धवन ने खुलकर राय रखी. उन्होंने कहा, आपको अपना नाम खुद बनाना होता है. आजकल कंटेट ही असली स्टार है. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में भी कंटेट अच्छा नहीं होने के कारण फ्लॉप हो जाती है. स्टार किड होने से आप इंडस्ट्री के लोगों से आसानी से मिल लेते हैं, लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं होता.

Advertisement
Advertisement