सेशनः लव, लाइफ और रिलेशनशिप
स्पीकरः अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्रियों में शुमार हैं. फिल्म 'दिल्ली-6' में रोल उनका भले ही छोटा था, लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा दी थी अदिति ने. इसके बाद 'ये साली जिंदगी' ने अदिति के करियर को एक नया आयाम दिया. अदिति अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बॉस' में नजर आएंगी. माइंड रॉक्स यूथ समिट 2013 में अदिति ने कहा कि प्यार की बातें दुनिया भर से क्या करनी, इसका जादू खतम हो जाता है.
Mind rocks: रिस्क लेने से घबराए नहीं युवाः लॉरेन गॉटलिब
... तो खत्म हो जाएगा मैजिक
अदिति बोलीं हम अपने बारे में बताएंगे. अपने रिलेशनशिप के बारे में बताएंगे, तो मैजिक खत्म हो जाएगा, इसलिए हम एक्टर इस बारे में बात नहीं करते. मुझे लगता है कि लव में बहुत ज्यादा, मतलब कि हर पल सोचने का नहीं होता. प्यार का मतलब है कि आप उस क्षण को पूरी तरह से जी रहे हैं.
Mind rocks: दिल्ली गैंगरेप- बहादुर ज्योति की तस्वीर देखेगा देश
म्यूजिक का प्यार में बड़ा महत्व
अदिति की माने तो प्यार में म्यूजिक का बहुत ज्यादा महत्व होता है. अदिति ने कहा, 'कभी-कभी जो गानों में लिखा होता है, तो आपको लगता है कि बिल्कुल आपके मन की बात कही जा रही है. तो मुझे लगता है कि म्यूजिक का प्यार में बहुत ज्यादा महत्व है.'
Mind rocks: बोले लिएंडर पेस, बचपन में फुटबॉलर बनना चाहता था...
अदिति के सुर के कायल हुए सभी
अदिति ने जहां रिलेशनशिप पर बात की तो वहीं अपनी अगली फिल्म 'बॉस' से एक गाना भी गाया. गाने के बोल थे- 'हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्यार जिंदगी में... खुशनसीब हैं वो, जिनको है मिली, ये बहार जिंदगी में...'
Mind rocks: मां की फरमाइश पर बनाया दारू सॉन्गः हार्ड कौर
गाने के बाद बारी आई थिरकने की. फिर क्या था, स्टेज पर आए दो कपल. दोनों ने अदिति की पिछली फिल्म 'लंदन पैरिस न्यूयॉर्क' के गाने पर डांस किया. तीन ब्वॉयज आए स्टेज पर, पोस्ट कार्ड दिया गया उन्हें. तीन मिनट में लिखना था अदिति राव हैदरी को एक लव लेटर. तब तक अदिति करेंगी बॉस के गाने पर परफॉर्म. तो फिर चहकती खिलखिलाती जिंदगी से लबरेज अदिति राव कर रही हैं आपको फिलहाल Bye bye.