scorecardresearch
 

रिस्क लेने से घबराए नहीं युवाः लॉरेन गॉटलिब

लंच से पहले पॉलिटिक्स पर अरविंद केजरीवाल, दीपेंद्र हुड्डा और संजय कौल की गरमागरम बहस और नारेबाजी हो चुकी है और करियर, लाइफ और उसे चलाने वाली चीज नौकरी या काम पर भी ज्ञान का भंडारा लग चुका है.

Advertisement
X
सलमान यूसुफ खान और लॉरेन गॉटलिब
सलमान यूसुफ खान और लॉरेन गॉटलिब

माइंड रॉक्स सेशन- प्रैक्टिस बनाती है परफेक्टः माइ चांस विद डांस
स्पीकरः सलमान यूसुफ खान और लॉरेन गॉटलिब

लंच से पहले पॉलिटिक्स पर अरविंद केजरीवाल, दीपेंद्र हुड्डा और संजय कौल की गरमागरम बहस और नारेबाजी हो चुकी है और करियर, लाइफ और उसे चलाने वाली चीज नौकरी या काम पर भी ज्ञान का भंडारा लग चुका है. इस बीच संकल्प और संवेदना का दौर भी आया, जब दिल्ली गैंगरेप का सामना करने वाली बहादुर लड़की ज्योति सिंह पांडे के माता-पिता मंच पर आए और देश से लड़ाई अधूरी न छोड़ने की अपील की. लंच के बाद सबसे पहले यूनीसेफ उस बहादुर गरीब लड़की सविता को सम्मानित कर रही है, जिसने न सिर्फ पढ़ाई के सहारे अपनी किस्मत बदली, बल्कि अपने गांव समाज में भी जागरुकता ला रही है. सविता ने बताया कि कैसे उसकी जिंदगी जानवर चराने और लकड़ियां बीनने तक सीमित थी. मगर स्कूल खुलने के बाद चीजें उजली होने लगीं.

Advertisement

Mind rocks: दलालों को विधानसभा नहीं जाने दूंगा: केजरीवाल

खाने के बाद सुस्ती दूर करने की बारी है, झलक देखने और दिखलाने की बारी है... चांस पर डांस करने के लिए स्टेज पर आए, ब्लैक ड्रेस में लॉरेन गॉटलिब और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान.

रिस्क लेने से घबराने की जरूरत नहीं: लॉरेन
लॉरेन ने कहा कि एक दूर देश से आकर उन्हें भारत में जो प्यार और सम्मान मिला, उसने उनकी जिंदगी को कीमती, बेहतर और पूरा बना दिया. फिर वह हिंदी में बोलती हैं, ऑन पब्लिक डिमांड... 'मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं...' जाने से पहले फॉरेन की लॉरेन ने बहुत मार्के की बात कही. लॉरेन बोलीं कि हम युवा हैं. जिंदगी में कई बार मौके आते हैं, जब लगता है कि सब गंवा दिया. बहुत रिस्क ले लिया. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ा और पुश करिए.

Advertisement

लॉरेन ने अपना उदाहरण दिया. जब उन्हें रेमो की फिल्म एबीसीडी एनीबडी कैन डांस ऑफर हुई, तो ये फिल्म बहुत बड़ी रिस्क थी. मगर उन्होंने इसे कुबूल किया तो आज नतीजा ये है कि वह पूरे हिंदुस्तान में अपने डांस के लिए पहचानी जाती हैं. लॉरेन ने इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया.

दिल्ली गैंगरेप: बहादुर ज्योति की तस्वीर देखेगा देश

'कंजरवेटिव मुस्लिम फैमिली से आने की वजह से आसान नहीं था सब'
सलमान यूसुफ खान ने अपने सफर के बारे में कहा कि एक कंजरवेटिव मुस्लिम फैमिली से आने की वजह से सब कुछ आसान नहीं था. मगर अपना रास्ता बनाना था. सलमान य़ूसुफ ने ये भी कहा कि कड़ी मेहनत करिए, कामयाबी जरूर मिलेगी.

लॉरेन और सलमान ने जमकर किया डांस
सलमान और लॉरेन ने बलम पिचकारी पर डांस किया, दोनों ने लॉरेन-लॉरेन का जाप करती जनता को कुछ और डांस स्टेप्स सिखाए. फिर तो अगले एक घंटे तक हर तरफ डमाडम डांस था. कोई स्टेज पर आकर मटक रहा था, तो कोई अपनी सीट पर चीख रहा था.

 

Advertisement
Advertisement