किक इस साल और सलमान के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म कही जा रही है. साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन सीन फिल्माने के लिए उन्होंने अच्छे खासे पैसे खर्च किए हैं.
ऐक्शन सीन को फिल्माने के लिए लगभग 57 कारें, 13 बसें और एक हेलीकॉप्टर को उड़ाना पड़ा. कहा जा रहा है कि पहली बार किसी प्रोडक्शन हाऊस से इतने सारे वाहनों की व्यवस्था की सिर्फ विस्फोट करने के लिए. किक 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
साजिद कहते हैं, 'मुझे भव्य फिल्में बनाने में मजा आता है. एक खास सिक्वेंस में सलमान शहर में गाड़ी भगाते नजर आएंगे और खूब हंगामा बरपाएंगे. हमने पहले लंदन में शूटिंग की लेकिन इसे वहां पूरा नहीं कर सके. फिर पोलैंड के वार्सा गए. वहां सलमान ने खुद स्टंट करने के लिए कहा.'
सलमान के मुताबिक, 'मैं लकी हूं कि मुझे ऐसा प्रोड्यूसर मिला जो पैसे खर्च करने में झिझकता नहीं है. इस तरह हम बतौर हीरो खूब ऐक्शन कर सकते हैं...क्योंकि इस तरह टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी आती है. और यह सब चीजें हमें बतौर ऐक्टर नई ऊंचाइयों पर ले जाती है.'