प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिमोनेटाइजेशन के फैसले पर देश भर में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. किसी ने इस फैसले का स्वागत किया, तो किसी ने इसकी कड़ी आलोचना की. किसी ने इससे हुई परेशानी को मुद्दा बनाया, तो कोई भविष्य में इससे होने वाले फायदों की बात करता नजर आया. कॉमेडी की दुनिया में भी प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के इस क्रांतिकारी कदम को लेकर चुटीले अंदाज में कई टिप्पणियां की गईं. इस पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के 'लर्निंग टू लाफ एट योरसेल्फ' सेशन को खास बनाने पहुंचे मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि "अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी होता और मुझसे नोटबंदी पर कुछ बोलने के लिए कहा जाता, तो मैं सिर्फ सॉरी कहता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दी ये सलाह
पूरे सेशन में लोगों को हंसने-गुदगुदाने के नुस्खे देने के साथ-साथ कुणाल ने कहा कि अगर आप कोई ओपनियन देते हैं, तो आपको दूसरों के ओपिनियन सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
पहले भी कर चुके हैं नोटबंदी की आलोचना
बीते दिनों कुणाल कामरा को 'Patriotism and the Government' नाम के अपने एक वीडियो के लिए काफी धमकियां मिली थीं. एक मार्च 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में भी कुणाल नोटबंदी की आलोचना करते नजर आए थे. इस वीडियो को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया था और इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया था.