scorecardresearch
 

कबीर सिंह देखने के बाद मीरा राजपूत को शाहिद कपूर पर गर्व, दिया ये रिव्यू

कबीर सिंह की गुरुवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म देखने के बाद एक्टर की पत्नी ने इंस्टा पर पति की तारीफ की है. कबीर सिंह देखने के बाद फैंस शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस के कायल हो गए हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मचअवेटेड मूवी कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्यार और जुदाई पर बेस्ड लवस्टोरी में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. सोशल मीडिया पर मूवी को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कबीर सिंह की गुरुवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म देखने के बाद शाहिद की पत्नी ने इंस्टा पर पति की तारीफ की है.

मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का लुक शेयर करते हुए लिखा, ''आ जमाने आज़माले रूठता नहीं, फासलों से हौसला ये टूटता नहीं...बेबी मुझे आप पर गर्व है. ये आपके शाइन करने का वक्त है.''

कबीर सिंह देखने के बाद फैंस भी शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस के कायल हो गए हैं.

View this post on Instagram

Aa zamane aazmaale rooth ta nahi Faaslon se hausla ye toot'ta nahi So proud of you baby It’s your time to shine.

Advertisement

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

शाहिद का लाउड कैरेक्टर लोगों को इंप्रेस कर रहा है. शाहिद के अलावा फैंस को कियारा आडवाणी की सादगी भी पसंद आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की कबीर सिंह पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कबीर सिंह की जमकर तारीफ की है. फिल्ममेकर करण जौहर ने कबीर सिंह को मॉर्डन देवदास का टैग दिया है.

कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. मालूम हो ये फिल्म तेलुगू ब्लॉबस्टर अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. साउथ में अर्जुन रेड्डी को जबरदस्त सफलता मिली थी. अब यही उम्मीद शाहिद कपूर की कबीर सिंह से भी की जा रही है. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की भारत के आगे कबीर सिंह कैसा परफॉर्म करती है.

Advertisement
Advertisement