शाहिद कपूर के फैन्स उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. शाहिद और मीरा की शादी को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी भी यह जोड़ी सुर्खियों में रहती है.
हाल ही में मीरा ने शाहिद को लेकर अपनी पसंद ना पसंद का इजहार किया है. अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' के अनुसार मीरा राजपूत को शाहिद के हलके फुल्के और चुलबुली रोल ज्यादा पसंद हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 'पिछले साल मीरा ने शाहिद की फिल्म 'हैदर' देखी, उन्हें शाहिद की परफॉर्मेंस भी पसंद आई लेकिन मीरा को शाहिद के गंभीर रोल की जगह हल्के रोल ज्यादा पसंद हैं. इसलिए शायद यही वजह है कि शाहिद इनदिनों 'शानदार' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं जिन्में वह फंकी अंदाज में नजर आ रहे हैं.
सूत्र आगे कहते हैं, 'वैसे तो शाहिद के हर एक किरदार को बेहतरीन अंदाज से निभाते हैं लेकिन मीरा की माने तो उन्होंने शाहिद को कहा है कि वह हल्के तरह के रोल में ज्यादा नेचुरल लगते हैं.' मीरा को शाहिद की फिल्म 'इश्क विश्क', विवाह, और जब वी मेट जैसी फिल्में ज्यादा पसंद हैं.