बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर्स में शुमार किए जाने वाले शाहिद कपूर इन दिनों पत्नी मीरा राजपूत और अपने दो लिटिल मंचकिन्स के साथ सिंगापुर में हैं. दरअसल, सिंगापुर के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में शाहिद का पहला वैक्स स्टेच्यू लगा है. इस खास मौके पर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ वैक्स स्टेच्यू का अनावरण किया. हबी शाहिद को मिले सम्मान से मीरा काफी खुश नजर आईं. मीरा ने इस खुशी को लोगों के साथ भी साझा किया है.
मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में मीरा, शाहिद और उनके वैक्स स्टेच्यू के साथ हाथ में हाथ डाले खड़ी नज़र आ रहीं हैं. मीरा ने लिखा, "टेकिंग माइन होम बट लेफ्ट वन फॉर यू, मैडम." मीरा का अपनी बात कहने का ये अंदाज़ बहुत अनोखा था. फोटो में मीरा खूबसूरत हॉटर नैक फिगर-हगिंग ब्लैक गाउन पहने नजर आ रही हैं, वहीं शाहिद ब्लैक शर्ट के साथ एक नीले रंग का पिनस्ट्रिप्ड सूट पहने दिख रहे हैं. फोटो से ये भी साफ पता चल रहा कि स्टेच्यू के अनावरण के दौरान शाहिद और उनके स्टेच्यू का लुक काफी हद तक एक जैसा ही था.
दोनों ने ने एक जैसे काले रंग के जूते पहने हैं और दोनों का हेयर स्टाइल भी सेम है. शायद इसी एक समानता ने मैडम तुसाद के वैक्स स्टेच्यू की खासियत को और भी बढ़ाते हुए उसे आकर्षण का केंद्र बनाया है. शाहिद के छोटे भाई, ईशान खट्टर ने भी गर्मजोशी और उत्साहजनक तरीके के साथ जवाब देते हुए लिखा, "आई सस्पेक्ट योर्स इस द रियल MVP."
बता दें कि शहीद कपूर के 15 साल के फिल्मी करियर में ये उनका पहला वैक्स फिगर है. शाहिद कपूर ने इश्क विश्क, जब वी मेट, हैदर, उड़ता पंजाब, कमीने जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. जल्द ही उनकी फिल्मोग्राफी में कबीर सिंह का नाम जुड़ जाएगा. अपने करियर में बेहतर कर रहे शाहिद कपूर ने वैक्स स्टेच्यू के सम्मान के रूप में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपने वैक्स स्टेच्यू संग तस्वीर भी साझा की थी. शाहिद ने लिखा था '#twinning'. उनकी इस उपलब्धि पर फैंस शाहिद कपूर को सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं.
शाहिद कपूर वर्कफ्रंट पर फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में व्यस्त हैं. पिछले दिनों ही मूवी का ट्रेलर जारी हुआ है.