हाल ही में पापा बने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का बर्थडे आने ही वाला है. शाहिद 25 फरवरी को 36 साल के हो जाएंगे.
खबर है कि उनकी पत्नी मीरा ने उनके बर्थडे की काफी तैयारी कर ली है. कंगना रनोत, सैफ अली खान और बच्चन फैमिली मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं. शाहिद कपूर और मीरा की केमिस्ट्री काफी स्ट्रांग बताई जाती है. दोनों एक-दूसरे के लिए काफी सरप्राइज भी प्लान करते रहते हैं.
फिलहाल शाहिद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में शाहिद राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इसलिए वे हेल्दी डाइट फॉलो कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी में सिर्फ हेल्दी ड्रिंक और हेल्दी खाना होगा.