scorecardresearch
 

दूसरी बार पापा बनेंगे शाहिद, ऐसे शेयर की खुशखबरी

शाहिद कपूर दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस न्यूज को कंफर्म किया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत

Advertisement

शाहिद कपूर दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस न्यूज को कंफर्म किया है. कई दिनों से मीरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही थी. कुछ मौकों पर मीरा का बेबी बंप भी नजर आया था.

मीरा ने अपनी बेटी मीशा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें बैलून बना है और लिखा है- बड़ी बहन. ये तस्वीर शाहिद और मीरा दोनों ने ही शेयर किया है.

❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

💝🎈

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

पिछले साल कुछ इंटरव्यू में दोनों ने ही माना था कि वो अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. जब मीरा से पूछा गया था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कब शुरू करेंगी तो उन्होंने कहा था कि पहले मैं दूसरा बच्चा प्लान करूंगी, फिर फैसला लूंगी.

Advertisement

मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे

शाहिद ने भी हाल ही में कहा था कि मीरा बस 22 साल की हैं. वो दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं. उसके बाद वो फ्री होकर जो मन करे वो करना चाहती हैं.

शाहिद कपूर ने पीएम मोदी को दिया ये संदेश, एक वादा भी किया

आपको बता दें कि उनकी पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. शाहिद ने मीरा से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी.

Advertisement
Advertisement