मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर मीरा ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर दुल्हन बनने वाली लड़कियों को खास टिप दिया है. उनका यह पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस पोस्ट में मीरा एक मसाज चेयर में बैठी नजर आ रही हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए मीरा ने लिखा- 'जिंदगी के कुछ अहम कदम उठाने से पहले अपने पैरों का खास ख्याल रख लें'. दरअसल, मीरा की यह फोटो शादी से पहले की है, जहां वे फुट मसाज लेती नजर आ रही हैं. पिंक और ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में मीरा शानदार लग रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी मजेदार कमेंट किया है. एक फन लिखती है- मुझे लगता है कि ये पतियों के लिए होना चाहिए.
View this post on Instagram
पिछले दिनों मीरा ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति एक्टर शाहिद कपूर के साथ एक खूबसूरत फोटो साझा की थी. ये उनकी शादी की पांचवी सालगिरह थी. मीरा ने लिखा था- '5 साल, 4 रूह, 3 घर, 2 बच्चे और 1 खूबसूरत परिवार'. तुम्हारे सिवा किसी और के साथ मैं जिंदगी नाम के इस सफर में नहीं रहना चाहती. मैं हर दिन तुमसे और ज्यादा प्यार करने लगती हूं. और मैं सबसे लकी हूं कि मेरी जिंदगी का प्यार मेरा बेस्ट फ्रेंड है. मेरी ताकत बनने के लिए और मेरे साथ हर कदम निभाने के लिए थैंक्यू. आई लव यू'
View this post on Instagram
Advertisement
तिरछी टोपी वाला वो हीरो, जिसने कहा आई एम जस्ट ए स्टुपिड कॉमन मैन
सिद्धार्थ शुक्ला का पुराना ऑडिशन वीडियो वायरल, एक्टर का दिखा शायराना अंदाज
लॉकडाउन में परिवार संग मीरा ने बिताया क्वालिटी टाइम
लॉकडाउन के दौरान मीरा ने अपने परिवार के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया. शाहिद और वे एक दूसरे की टांग खींचते हुए कई पोस्ट साझा कर चुके हैं. उनकी ये मस्ती लोगों को पसंद आती है. मीरा और शाहिद, बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में से एक हैं.