बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म कबीर सिंह के सफल होने के बाद अब सातवें आसमान पर हैं. इस फिल्म को जनता से ढेर सारा प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धुआंदार कमाई कर रही है और 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर बहुत आगे निकल गयी है. उम्मीद की जा रही है कि कबीर सिंह 200 करोड़ क्लब में जगह बनाएगी.
अब लगता है कि अपनी फिल्म के हिट होने के बाद शाहिद कपूर रिलैक्स करने के मूड में हैं. कम से कम शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के नए इंटाग्राम पोस्ट से तो यही लगता है. मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर की रिलैक्स करते और बात करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जस्ट हैंगिन'. इस तस्वीर में शाहिद आराम से बैठे हुए लोगों के साथ गंभीर डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत समय-समय पर शाहिद और अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन दोनों की रोमांटिक तस्वीरें फैंस की फेवरेट हैं.
बता दें कि कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर को उनका दूसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया है. माना जा रहा है कि शाहिद, डायरेक्टर राम माधवन की फिल्म में काम करने जा रहे हैं और इस फिल्म में उनके भाई ईशान खट्टर भी होंगे. फिल्म कबीर सिंह की बात करें तो तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है, जिसे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने बनाया है.