scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को हो रही है दिक्कत, ये बताया

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने प्रेग्नेंसी के मुश्किल दौर का जिक्र किया है. जानें उन्होंने क्या कहा...

Advertisement
X
 शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

Advertisement

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रेग्नेंसी के मुश्किल दौर का जिक्र किया है. चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान मीरा राजपूत कौन सी परेशानी का सामना कर रही हैं?

एक्ट्रेस ने लिखा- प्रेग्नेंसी का मुश्किल दौर तब होता है जब आपकी जींस फिट नहीं आती. लेकिन मैटरनिटी जींस काफी बड़ी होती है.

दूसरी बार पापा बनेंगे शाहिद, ऐसे शेयर की खुशखबरी

बता दें, कुछ समय पहले मीरा-शाहिद ने अनोखे अंदाज में दूसरी बार मम्मी-पापा बनने की गुड न्यूज शेयर की थी. उन्होंने अपनी बेटी मीशा की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बैलून बना था और लिखा था- बड़ी बहन.

💝🎈

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

पिछले साल दिए इंटरव्यू में दोनों ने ही माना था कि वो अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं. जब मीरा से पूछा गया था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कब शुरू करेंगी तो उन्होंने कहा था कि पहले मैं दूसरा बच्चा प्लान करूंगी, फिर फैसला लूंगी.

Advertisement

मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे

शाहिद ने भी कहा था कि मीरा बस 22 साल की हैं. वो दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं. उसके बाद वो फ्री होकर जो मन करे वो करना चाहती हैं. बता दें कि उनकी पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था.

Advertisement
Advertisement