शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत फैन्स के फेवरेट हैं. इन दोनों का रोमांस और रिश्ता तो लोगों को पसंद है ही साथ ही दोनों की मस्ती भी फैन्स को खूब पसंद आती है. शाहिद और मीरा कभी भी एक दूसरी की टांग खींचने में नहीं हिचकिचाते. मीरा अक्सर शाहिद की पुरानी फोटोज पोस्ट कर उनका मजाक उड़ाती हैं तो वहीं अपना प्यार भी जाहिर करती हैं.
अब एक बार फिर मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर की बहुत पुरानी फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज शाहिद के करियर के शुरू की हैं. एक फैन पेज के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए मीरा ने कहा कि शाहिद एक चॉकलेट बॉय नहीं हैं. मीरा ने लिखा- अगर आपको सही में असली थ्रोबैक देखना है तो कॉम्प्लान ऐड देखो. #complanboy #notachocolateboy
पहले भी कर चुकी हैं फोटो शेयर कर मस्ती
इस बात से मीरा का इशारा शाहिद कपूर की कॉम्प्लान ऐड की ओर है. इस ऐड को उन्होंने बचपन में किया था. उनके साथ आयशा टाकिया नजर आई थीं. तब शाहिद कपूर कॉम्प्लान बॉय थे. बॉलीवुड में एंट्री के बाद उन्हें चॉकलेट बॉय का नाम दिया गया, क्योंकि उनका लुक बेहद क्यूट था. शाहिद कपूर अपने बचपन से लेकर आज तक फीमेल फैन्स के दिलों पर राज करते हैं.
मीरा समय-समय पर पति शाहिद कपूर का मजाक उड़ाती रहती हैं और शाहिद भी उनसे इसका बदला अटपटी फोटोज शेयर कर लेते हैं. इससे पहले भी एक बार मीरा राजपूत ने शाहिद के एक वीडियो का पोस्टर भी शेयर किया था. इसमें यंग शाहिद कपूर के साथ वत्सल सेठ और रोहन डे थे. इस फोटो के कैप्शन में मीरा ने लिखा था- मीठा बदला.
'क्योंकि' के 20 साल, स्मृति ईरानी को तुलसी के रोल में सही नहीं मानते थे डायरेक्टर
View this post on Instagram
मुंबई की बारिश का जमकर लुत्फ उठा रही हैं शहनाज गिल, फैन्स को दी ये सीख
बता दें कि मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर संग साल 2015 में शादी की थी. दोनों की ये अरेंज मैरिज थी. शाहिद, मीरा से 14 साल बड़े हैं. इस साल ये जोड़ी अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट करने वाली है. शाहिद और मीरा के दो बच्चे- मिशा और जैन हैं. ये अपनी छोटी सी फैमिली में बहुत खुश हैं.