scorecardresearch
 

मेलानिया ट्रंप की विवादित जैकेट पर मीरा राजपूत ने जो लिखा, यहां पढ़ें

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने मेलानिया ट्रंप की विवादित जैकेट पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
मीरा राजपूत, मेलानिया ट्रंप
मीरा राजपूत, मेलानिया ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया द्वारा हाल ही में पहनी गई एक जैकेट चर्चा में बनी हुई है. टेक्सास में बाल प्रवासियों से मुलाकात के दौरान मेलानिया ने ये जैकेट पहनी थी. जैकेट पर लिखा था- I REALLY DON’T CARE, DO U?. जैकेट पर लिखे मैसेज की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है. एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी मेलानिया की इस जैकेट पर निशाना साधा है.

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जैकेट पहने हुए मेलानिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा- Seriously?. बता दें, सोशल मीडिया पर मेलानिया की इस जैकट पर बहस छिड़ गई है. लोग उन्हें असंवेदनशील करार दे रहे हैं.

👑 QUEEN 👑 #melaniatrump #donaldtrump #flotus #firstlady #beautiful #inside #outside #outfitinspiration #ootd #voguemagazine #maga #history #melaniatrumpstyle #melaniatrumpfashion #iconic #iconicstyle #queen #stansmith #converse #louboutin

Advertisement

A post shared by Melania Trump (@melaniatrump.style) on

PHOTOS: शॉपिंग करने गईं मीरा राजपूत, दिखा बेबी बंप

जारा ब्रांड की 39 डॉलर की इस जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. हालांकि पत्नी के विवादित जैकेट पर ट्रंप ने ट्वीट किया कि ''मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.''

प्रेग्नेंसी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को हो रही है दिक्कत, ये बताया

वहीं मीरा राजपूत की बात करें तो इन दिनों वे अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. अक्सर मीरा की बेबी बंप में तस्वीरें सामने आती हैं. मीरा ने पहली बेटी को साल 2016 में जन्म दिया था. उनका नाम मीशा है. शाहिद और मीरा की शादी 2015 में हुई थी.

Advertisement
Advertisement