मीरा राजपूत से शादी के बाद शाहिद कपूर अब प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी बिजी रहते हैं. वे परिवार के साथ खाली समय बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ते. यहां तक कि मीरा राजपूत की फैमिली संग भी शाहिद की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. शादी के बाद विवाह फिल्म के इस एक्टर ने रियल लाइफ में एक पति का रोल बखूबी निभाया है. अब वे एक पिता का रोल भी अच्छे से निभा रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में शाहिद ने पैरेंट्स बनने के अपने अनुभव साझा किए.
शाहिद ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा- जब बच्चों के पालन-पोषण की बात आती है तब मेरे और मीरा के तरीके अलग-अलग होते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मीरा का अप्रोच थोड़ा केजुअल होता है वहीं वो मुझसे रिलैक्स होने के लिए कहती है. शाहिद ने कहा- मीरा को लगता है कि मैं बच्चों को लेकर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव रहता हूं और वो मुझे थोड़ा काम डाउन होने को कहती है. तब मैं उसे कहता हूं कि तुम थोड़ा ज्यादा ही कैजुअल हो.
पहली मुलाकात में 13 साल छोटी पत्नी के साथ उम्र में फर्क को लेकर नर्वस थे शाहिद कपूर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शाहिद ने आगे कहा- मुझे ऐसा लगता है कि मां-बाप के परवरिश के तरीके का अलग-अलग होना इसलिए जरूरी है ताकि बच्चे को दोनों तरह की पैरेंटिंग मिलती है. इससे बैलेंस बना रहता है. मुझे लगता है कि अगर मां-बाप में दोनों ज्यादा फिक्रमंद होंगे, या दोनों ज्यादा ढीले होंगे तो दोनों ही तरह से बच्चे की परवरिश में बुरा असर होगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्या रणवीर सिंह संग खत्म हुई कोल्ड वॉर? शाहिद कपूर ने दिया ये जवाब
बता दें कि दोनों कलाकारों ने साल 2015 में शादी की थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम मीशा है और बेटे का नाम जैन है. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 21 जून, 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं. ये मूवी, साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है.