scorecardresearch
 

मीरा राजपूत ने अपने पिता को विश किया फादर्स डे, पति शाहिद को बताया 'बेस्ट डैड'

सेलिब्रेट‍िज ने फोटोज और वीड‍ियोज साझा कर फादर्स डे विश किया है. मीरा राजपूत ने भी अपने पापा के साथ फोटो साझा कर उन्हें इस दिन की बधाई दी है. इसी के साथ उन्होंने पति शाहिद कपूर को भी कॉम्प्लीमेंट दिया है.

Advertisement
X
मीरा राजपूत अपने पापा के साथ
मीरा राजपूत अपने पापा के साथ

Advertisement

रव‍िवार को हर कोई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ फादर्स डे भी सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास मौके पर सेलेब्रिटीज ने भी फोटोज और वीड‍ियोज साझा कर अपने पिता को फादर्स डे विश किया है. मीरा राजपूत ने भी अपने पापा के साथ फोटो साझा कर उन्हें इस दिन की बधाई दी है. इसी के साथ उन्होंने पति शाहिद कपूर को भी कॉम्प्लीमेंट दिया है.

मीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे डैड, आई लव यू, हमेशा मेरी ताकत बनकर खड़े रहने के लिए और मुझे सही रास्ता द‍िखाने के लिए थैंक्यू'. वहीं दूसरी फोटो उन्होंने शाहिद के साथ शेयर की है. इसमें उन्होंने एक्टर के लिए लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे टू द बेस्ट डैड. हमारे बच्चे उठकर तुम्हारी ओर दौड़े चले आते हैं इसके पीछे कोई तो वजह है'.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Father’s Day Dad!!! I love you ❤️ Thank you for always being my pillar of strength and my guiding light 💓

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहिद के पापा एक्टर पंकज कपूर और अपने पापा की साथ में फोटो भी साझा की है. वैसे तो मीरा सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहती हैं, पर पिछले कुछ दिनों से वे ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं कर रही हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान शाहिद संग उनकी मस्ती ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था. मीरा के लिए शाहिद की कुक‍िंग भी खूब चर्चा में रही.

View this post on Instagram

Happy Father’s Day to the best Dad ❤️ There’s a reason our kids wake up and jump on you #forevergoodcop #DaddyPig

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

5 साल में पहली बार पत्नी के लिए शाहिद ने बनाया खाना, मीरा ने किया शेयर

सेल्फ क्वारनटीन में मीरा राजपूत को सूझा जबरदस्त प्लान, शेयर कर बताया

बच्चों के साथ ऐसा है शाहिद का बर्ताव

बता दें शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं- मीशा और जैन. मीरा को कई बार बेटी मीशा के साथ स्पॉट किया गया है. शाहिद भी अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. जहां एक ओर पत्नी मीरा के लिए प्यार जताने में वे कभी पीछे नहीं हटते, वहीं बच्चों के साथ मस्ती करने में भी वे कम नहीं हैं. वे अपने बच्चों के साथ खुद भी बच्चा बन जाते हैं. सोशल मीड‍िया पर उनकी फैमिली फोटोज अक्सर वायरल होती रहती है.

Advertisement
Advertisement