scorecardresearch
 

वेडिंग एनिवर्सरी पर शाहिद को मीरा की सलाह- मत भूलना पत्नी हमेशा सही होती है

मीरा ने दोनों की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 5 साल, 4 आत्माएं, 3 घर, 2 बच्चे और एक खूबसूरत परिवार. इस सफर में तुम्हारे अलावा और कोई नहीं है जिसे मैं अपनी जिंदगी कह सकती हूं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत सबसे क्यूट सेलेब्रिटी कपल्स में से एक है. दोनों ने मंगलवार को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इस खास मौके पर मीरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने पति को शादी की सालगिरह विश की.

मीरा ने दोनों की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "5 साल, 4 आत्माएं, 3 घर, 2 बच्चे और एक खूबसूरत परिवार. इस सफर में तुम्हारे अलावा और कोई नहीं है जिसे मैं अपनी जिंदगी कह सकती हूं. मुझे हर रोज तुमसे प्यार हो जाता है. और मैं दुनिया की सबसे किस्मतवाली लड़की हूं जिसे अपने बेस्ट फ्रेंड के तौर पर उसका जीवनसाथी मिला है."

View this post on Instagram

Advertisement

5 years, 4 souls, 3 homes, 2 babies and 1 beautiful family ❤️ There’s nobody I’d rather be on this journey called life than you my love. I fall in love with you more every day. And I’m the luckiest girl in the world to have the love of my life be my best friend. Thank you for everything, for being my strength and for walking through everything together, hand in hand. I love you ❤️ You make me laugh like no one else. And more often than not I’m laughing at you. Please don’t forget. Wife is always right. And the three golden words will always be “I am sorry” 😝 To many more years of us 💓 💋💓❤️

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

पत्नी हमेशा सही होती है

उन्होंने लिखा, "शुक्रिया इस सब के लिए, मेरी ताकत बनने और हर हालात में मेरे साथ चलने के लिए, हाथों में हाथ थामे. आई लव यू. तुमने मुझे वैसे हंसाया है जैसे कोई नहीं हंसा सका. उससे ज्यादा मैं तुम पर हंसती रही हूं. प्लीज कभी भी ये बात मत भूलना. पत्नी हमेशा सही होती है." तीन गोल्डन वर्ल्ड भी याद रखना I am sorry

Advertisement

View this post on Instagram

Gratitude ❤️🙏🏻

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

सुशांत की Ex मैनेजर दिशा को लेकर फैलीं अफवाहें, दुखी परिवार ने जारी की अपील

रानी चटर्जी को बुली कर रहे शख्स के खिलाफ FIR, मुंबई पुलिस को कहा शुक्रिया

कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने शाहिद और मीरा को शादी की सालगिरह विश की है. तस्वीर को कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने मीरा के कमेंट पर शाहिद की टांग भी खींची है. बता दें कि दोनों ने 7 जुलाई साल 2015 में शादी की थी.

Advertisement
Advertisement