अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के फैन्स के लिए आखिरकार खुशखबरी आ ही गई है. इस सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. अब फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पहले माना जा रहा था कि मिर्जापुर 2 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ताजा रिपोर्ट्स की माने तो ये शो सितम्बर के महीने में आने वाला है.
खत्म हुआ पोस्ट प्रोडक्शन का काम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर 2 OTT प्लेटफॉर्म पर सितम्बर के आखिरी वीक में रिलीज होगा. एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ने इस बारे में बताया है कि अगस्त के अंत तक OTT प्लेटफॉर्म इस बात का ऐलान भी कर देगा. मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में आया था. ये हिंदी की दूसरी बड़ी वेब सीरीज थी, जिसे दर्शकों से बेहद प्यार मिला. पिछले दो साल से इसके दूसरे सीजन का इंतजार दर्शक कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Hum toh batane wale the, lekin Srikant ne chupa diya! . . . #SrikantKuchChupaRahaHai
खबर ये भी है कि मिर्जापुर 2 का पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है. इस शो में यूपी के अंडरग्राउंड माफिया की कहानी दिखाई गई थी. इसमें लीडिंग गैंग्स के बीच तनातनी, मारकाट और खून-खराबा भरा था, जो जनता को काफी सही लगा था. शो में एक्टर पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी संग अन्य ने काम किया था.
View this post on Instagram
8 जून सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किए थे मैसेज, चैट रिवील
टीना अम्बानी ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर शेयर की परिवार संग फोटोज
कुछ दिनों पहले ही मिर्जापुर 2 की स्टार कास्ट ने डबिंग करते हुए अपनी फोटो भी शेयर की थी. गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि वे मिर्जापुर के फैन्स के लिए जान की बाजी लगाकर डबिंग करने पहुंची हैं और शो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा.