scorecardresearch
 

मिर्जापुर के फैन्स के लिए आया स्पेशल वीडियो, मेकर्स ने कहा शुक्रिया

मिर्जापुर के दूसरे सीजन के आने से पहले सीरीज के हर फैन के प्रति मेकर्स ने आभार व्यक्त किया है. अमेजन प्राइम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ही मिर्जापुर 2 की एक झलक साझा भी आपको देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
मिर्जापुर का पोस्टर
मिर्जापुर का पोस्टर

Advertisement

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. फैन्स का इसे लेकर उत्साह अपने चरम पर है. पहला सीजन बेहद सफल रहा था. इसी के चलते मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया था.

ऐसे में मिर्जापुर के दूसरे सीजन के आने से पहले सीरीज के हर फैन के प्रति मेकर्स ने आभार व्यक्त किया है. अमेजन प्राइम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ही मिर्जापुर 2 की एक झलक साझा भी आपको देखने को मिलेगी.

फैन्स को प्यार के लिए मेकर्स ने कहा शुक्रिया

अमेजन प्राइम ने एक शो-रील बनाई है, जिसमें मिर्जापुर के प्रति प्यार और पागलपन को दिखाया गया है. इस दिलचस्प वीडियो में उन विभिन्न तरीकों को दिखाया है, जिसके जरिये फैन्स ने निर्माताओं से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की है. इसमें फैन्स के भेजे पर्सनल मैसेज से लेकर कमेंट्स और ट्वीट्स शामिल हैं.

Advertisement

यहां तक​कि अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए फैंस ऑन-ग्राउंड इवेंट्स में भी शिरकत कर चुके है. यह वीडियो एक विसुअल नैरेटिव के साथ आगे बढ़ता है, जिसके जरिये प्रसंशकों के प्यार को कई अनोखे तरीकों से दर्शाया गया है. अमेजन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #ms2w लेकिन बस एक बार और.

13 जून को क्या हुआ? सुशांत की बॉडी को किसने देखा? कुक नीरज से CBI के सवाल

सीबीआई जांच से खुश मनोज तिवारी, बोले- पूरे देश का विश्वास बना हुआ है

बता दें कि लेटेस्ट खबरों के मुताबिक मिर्जापुर 2 सितम्बर में आ सकता है. बताया जा रहा है कि शो के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है, जिसका मतलब है कि मिर्जापुर 2 को अमेजन पर रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. औपचारिक रूप से अमेजन इस शो की रिलीज डेट का खुलासा अगस्त के अंत तक कर सकता है.

Advertisement
Advertisement