क्राइम बेस्ड वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन के सुपरहिट होने के बाद इसके दूसरे सीजन की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सेकंड सीजन की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन सीजन की तैयारी इन दिनों जोरों पर है.
मिर्जापुर सीरीज की शूटिंग का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. इस सीरीज के लीड एक्टर देवेंदु ने ट्वीट करते हुए कालीन भैया पकंज त्रिपाठी संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कैप्शन लिखा, बहुत मजा आया शूट में. जल्द मिलेंगे पंकज त्रिपाठी. एक्टर देवेंदु की इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए पकंज त्रिपाठी ने लिखा, बहुत शानदार रहा दोस्त.
बहुत शानदार रहा दोस्त ।@divyenndu ❤️❤️@YehHaiMirzapur https://t.co/vkQ2xHOZYb
— पंकज त्रिपाठी/Pankaj Tripathi (@TripathiiPankaj) March 13, 2019
#NewSeason@PrimeVideoIN's @YehHaiMirzapur has officially been renewed for Season 2 and is going to be produced by @excelmovies.
Ab bajega pura band: https://t.co/XSR4c1hrdO #MirzapurSeason2, coming soon!
— MirzapurAmazon (@YehHaiMirzapur) February 21, 2019
इस तस्वीर से कयास लगाए जा रहे हैं कि मिर्जापुर के अगले सीजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वैसे अमेजन प्राइम ने 21 फरवरी को एक वीडियो जारी किया था कि जिसमें जल्द वापसी की जानकारी दी गई थी. हालांकि आने वाले सीजन की कहानी में क्या नया होगा और सीरीज का नया सीजन कब रिलीज होगा इसे लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए स्लोगन दिया गया था- अब बजेगा पूरा बैंड.
बता दें पिछले सीजन में सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, शीबा चड्ढा, शुभ्रज्योति नजर आए थे. इस सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह, करण अंशुमान ने किया था.