scorecardresearch
 

370 हटाने पर मोदी को बधाई दी तो लोगों के गुस्से का यूं शिकार बने मिर्जापुर स्टार

मिर्जापुर वेबसीरीज और डेथ इन ए गंज जैसी फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके विक्रांत मैसी को एक ट्वीट की वजह से लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
विक्रांत मैसी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Advertisement

मिर्जापुर वेबसीरीज और डेथ इन ए गंज जैसी फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके विक्रांत मैसी को एक ट्वीट की वजह से लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, विक्रांत कभी किसी पार्टी के समर्थक नहीं रहे हैं, मगर उन्होंने हाल ही में कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाइयां दी हैं. हालांकि विक्रांत को बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें इस ट्वीट पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

विक्रांत ने ट्वीट में क्या लिखा था-

विक्रां ने लिखा था, "कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कहूंगा, मगर धन्यवाद बीजेपी, अमित शाह और नरेंद्र मोदी. आर्टिकल 370 को जाना ही था. जो लोग इस मामले में खतरनाक नतीजों की धमकियां दे रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. #एक देश एक कानून."

Advertisement

विक्रांत के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है. हालांकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो इसके लिए विक्रांत की आलोचना भी कर रहे हैं. विक्रांत के ट्वीट पर लिबरल यूजर्स ने कहा, "इस फैसले में कश्मीर के लोगों का कोई योगदान नहीं है. कश्मीर में इंटरनेट और लैंडलाइन कनेक्शन्स को बंद कर दिया गया है और कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं." कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वे विक्रांत से इस मामले में बेहतर प्रतिक्रिया और संवेदनशीलता की उम्मीद कर रहे थे.

हालांकि इसके जवाब में विक्रांत ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि कश्मीर के लोगों के साथ जो हो रहा है, वो अस्थाई है और वे भी यही चाहते हैं कि इस फैसले के बाद कश्मीर के निर्दोष लोग अमन-चैन की जिंदगी जी सकें. विक्रांत हैरान थे कि उन्हें अपने ट्वीट पर लोगों की इतनी स्ट्रॉन्ग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जबकि उनके ट्वीट का मकसद सिर्फ कश्मीर के बेहतर हालात और उस क्षेत्र के विकास के लिए था.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत फिलहाल दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक में काम कर रहे हैं. विक्रांत अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया है. विक्रांत ने दीपिका के पति की भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement