छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के अलावा अब एक और माध्यम भी है जो दर्शकों के मनोरंजन का साधन बन गया है. यह माध्यम न सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि यह इस बात की तसल्ली भी करता है कि दर्शक को उसके पसंद का कंटेंट वाजिब दाम में मिल जाए. इस माध्यम को हम डिजिटल या मोबाइल एंटरटेनमेंट कह सकते हैं. फिल्मों और धारावाहिकों के अलावा अब वेब सीरीज का जादू तेजी से भारतीय दिलों पर छा रहा है.
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, वूट और सोनी लिव जैसी तमाम मोबाइल स्ट्रीमिंग सेवाएं हैं जिन्होंने लोगों के लिए मनोरंजन को पोर्टेबल बना दिया है. डिजिटल दुनिया के इन दिग्गजों ने दर्शकों के लिए सैक्रेड गेम्स, ब्रीद, इनसाइड एज और मिर्जापुर जैसी तमाम बेहतरीन वेब सीरीज पेश की हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ शानदार वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने साल 2018 में दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया.
View this post on Instagram
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2.
#1. सैक्रेड गेम्स
नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज की लॉन्चिंग के डिजिटिल दुनिया के क्रिकेट में जैसे पहली ही बॉल पर छक्का लगा दिया. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, राधिका आप्टे, राजश्री देशपांडे, करण वाही सुरवीन चावला और जतिन सरना समेत लंबी चौड़ी स्टार कास्ट थी.
यह सीरीज देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर छा गई. 8 एपिसोड्स वाला इसका पहला सीजन दर्शकों को इतना पसंद आया कि अब वे इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित इस वेबसीरीज के "सब मर जाएंगे, सिर्फ त्रिवेदी बचेगा जैसे डायलॉग" दर्शकों की जुबां पर चढ़ गए. आज भी इस सीरीज के संवाद लोगों को पसंद आ रहे हैं.
#2. मिर्जापुर
View this post on Instagram
कॉमिक्स ke शौक़ीन... #Mirzapur, the way यू have 'never seen'! @primevideoin
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के इंटरनेट पर लोकप्रिय हो जाने के दौरान अमेजन प्राइम ने कॉमिक्सतान जैसे रिएलिटी वेब शो लॉन्च किए लेकिन नेटफ्लिक्स अभी भी आगे था. इस अंतर को खत्म करने की दौड़ में साल के अंत में अमेजन प्राइम ने ओरिजिनल सीरीज 'मिर्जापुर' लॉन्च की.
पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, राजेश तैलंग और श्रिया पिलगांवकर जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली यह वेब सीरीज क्राइम-सेक्स और लव स्टोरी का जांचा परखा कॉम्बिनेशन थी. इसमें बेहिसाब खून खराबा और कई बार गैर जरूरी सेक्स सीन्स दिखाए गए लेकिन अंततः यह सीरीज दर्शकों को पसंद आई. इसकी चर्चा हुई.
View this post on Instagram
#3. ब्रीद
आर माधवन, अमित साध, सपना पब्बी और मधुरा नायक जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज के महज 8 एपिसोड दर्शकों का दिल जीत गए. यह एक पिता पुत्र की कहानी थी जिसमें आर माधवन के नन्हे बेटे को लंग्स ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है. अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए एक पिता किस हद तक जाता है और कैसे गुनाह की राह पकड़ लेता है यही वेब सीरीज की कहानी है. हालांकि यह वेब सीरीज मिर्जापुर से पहले आई थी, लेकिन ज्यादा पॉपुलर नहीं हुई थी. वैसे तमाम लिहाज से यह एक बेहतरीन वेब सीरीज है.
View this post on Instagram
Advertisement
#4. इनसाइड एज
आप क्रिकेट में रुचि रखते हों या नहीं, क्रिकेट में सट्टे क्या भूमिका होती है यह ज्यादातर लोग जानते ही हैं. क्रिकेट लीग्स में खिलाड़ियों की क्या भूमिका होती है, और टीम का मालिक बदल जाने के किस तरह पूरी की पूरी रणनीति बदल जाती है और इसका खिलाड़ियों की मानसिकता पर क्या प्रभाव पड़ता है इनसाइड एज इस दास्तां को बयां करती है. सीरीज में क्रिकेट, कॉरपोरेट और माफिया के गंदे गठजोड़ को दिखाने का प्रयास किया गया है. सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चढ्ढा, तनुज विरवानी, सय्यानी गुप्ता, अंगद बेदी और अमित सियाल जैसे कलाकारों ने दिलचस्प भूमिका निभाई है.
View this post on Instagram
Advertisement
#5. रंगबाज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में साल 1990 में खौफ बनकर उभरे 25 वर्षीय गैंग्सटर शिव प्रकाश शुक्ला की कहानी सुनाती यह वेबसीरीज जी5 की तरफ से लॉन्च की गई है. जी5 की तरफ से आई यह साल 2018 की आखिरी वेब सीरीज है. इस गैंग्सटर ने कैसे राज्य सरकार के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी और फिर कैसे उसके पीछे स्पेशल टास्क फोर्स लगाई गई जिसने मोबाइल लोकेशन की मदद से उसका एनकाउंटर किया यही सीरीज की कहानी है. कास्ट की बात करें तो इसमें सौरभ गोयल, साकिब सलीम, तिग्मांशु धूलिया, रवि किशन, रणवीर शौरी, अहाना और गौरव मिश्रा अहम रोल में थे.