डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आने वाली फिल्म 'मिर्जया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से पहले फिल्म के दो टीजर भी रिलीज हो चुके हैं. दोनों ही टीजर फैन्स के दिलों में फिल्म को लेकर सस्पेंस जगाने में कामयाब साबित हुए. और अब रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने भी फैन्स को निराश नहीं किया.
हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'मिर्जया' के ट्रेलर को अबतक 1 लाख, 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह फिल्म मिर्जा और साहीबान की अमर प्रेम कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में यह लव स्टोरी पौराणिक गाथा और आज के दौर दोनों को रिलेट करती हुई आगे बढ़ेगी. इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
फिल्म के विजुअल्स वाकई शानदार हैं जो कि ना सिर्फ बॉलीवुड प्रेमियों को बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी अट्रैक्ट कर रहे हैं. इस ट्रेलर के रिलीज होते ही कई बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट कर सराहा है.
Harsh looks terrific as Mirzya, and Saiyami Kher looks beautiful. Good luck to the entire team. Love. a. (2/2)
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 24, 2016
Stunning can't wait to watch this. @HarshKapoor_ the boy has grown up looking super.@SaiyamiKher amazing watch .https://t.co/xRRlil2uPK
— Varun JUNAID dhawan (@Varun_dvn) June 23, 2016
Kudos to @RakeyshOmMehra on this stunning portrait of transcendent love! #MirzyaTrailer @HarshKapoor_ @SaiyamiKher https://t.co/sq4xm01mSe
— Jai Singh Rathore (@AnilKapoor) June 23, 2016
@HarshKapoor_ wishing you all the luck. Looks like a visual treat https://t.co/lDJAOZqT1X
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 24, 2016
यह फिल्म इस साल 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'मिर्जया' का ट्रेलर: